बीकानेर. पिछले दिनों प्रदेश के फलोदी कारागृह से भागे 16 कैदियों को पकड़ने के लिए दिन रात लगी पुलिस के लिए बीकानेर से अच्छी खबर आई है. सोमवार को बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले की बज्जू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोलायत की राय सिंह की ढाणी से फलोदी जेल से फरार कैदी मोहन लाल को गिरफ्तार किया है.
बज्जू थानाधिकारी नरेश निर्वाण ने जानकारी देते हुए बताया कि फलौदी जेल से भागे कैदी मोहनलाल के बज्जू क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए तलाश शुरू कर कई ठिकानों पर दबिश दी गई. फरार कैदी मोहन बिश्नोई को कोलायत की रायसिंह ढाणी से गिरफ्तार किया है. मोहनलाल एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से वो फलौदी जेल में बंद था. पिछले दिनों एक साजिश के तहत वो अपने पंद्रह मित्रों के साथ जेल से फरार हो गया था. अब उस पर जेल से फरार होने का मामला भी फलौदी पुलिस ने दर्ज किया है.
पढ़ें- जोधपुर: पुलिसकर्मियों की आंखों में मिर्च डालकर फलौदी जेल से 16 कैदी फरार, जिलेभर में तलाश जारी
गौरतलब है कि जोधपुर जिले के फलौदी कारागार से पिछले दिनों एक साथ 16 कैदी भाग गए. कैदी भागने की घटना को लेकर प्रदेश की पुलिस ने अपने स्तर पर उनको पकड़ने के लिए जगह जगह दबिश दे रही थी. बीकानेर पुलिस भी फरार कैदियों को धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई थी.