बीकानेर. शहर के नयाशहर थाना इलाके के पूगल रोड के पास रामपुरा बायपास पर एक मोटर गैराज में शुक्रवार को फायरिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार दोनों ही पक्षों में हुई फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों ही गुटों के पांच लोगों को राउंडअप किया है. वहीं शुक्रवार देर रात तक दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराए हैं.
वहीं पुलिस ने अब तक दो पिस्तौल और एक तलवार बरामद की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और फायरिंग कर भाग रहे एक युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा नया शहर थानाधिकारी ईश्वरचंद जांगिड़ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पढ़ेंः धारीवाल की हाउसिंग बोर्ड को नसीहत, कहा- जिसका काम, वही करेगा
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन कुमार मीणा ने बताया कि गैराज में गाड़ी ठीक कराने के मामले को लेकर विवाद की बात कही जा रही है, लेकिन प्रथम दृष्टया जमीन विवाद के साथ ही दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश की बात भी सामने आ रही है और कुछ लोगों को राउंडअप किया है. अब आगे की कार्रवाई की जा रही है वहीं देर शाम को दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ नामजद और अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.