बीकानेर. अधिकारियों के काम के प्रति लापरवाही का आरोप लगाते हुए बुधवार को नगर निगम के भाजपा पार्षदों ने निगम के मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया. ये पार्षद धरने पर बैठ गए (bikaner BJP parshad locked nigam gate). आरोप लगाया कि अधिकारी उनकी सुनते नहीं हैं और आम आदमी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है (bikaner BJP parshad on strike). उन्होंने कहा कि निगम में काम के प्रति अधिकारियों की लापरवाही का आलम ये है कि खुद पार्षदों के काम नहीं हो रहे हैं, ऐसे में आम व्यक्ति के काम कैसे होते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.
निगम आयुक्त से लेकर नीचे तक अधिकारी लापरवाह
भाजपा पार्षद बजरंग सोखल ने कहा कि वार्ड में नाली, सड़क और अन्य विकास कामों को लेकर निगम आयुक्त से लेकर नीचे तक अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह हो चुके हैं. और तो और अधिकारी सीट पर बैठता भी नहीं है, और जब उन्हें फोन करो तो वह अन्यंत्र होने की बात कहते हैं. पार्षद रामदयाल पंचारिया का कहना था कि निगम में भाजपा का बोर्ड और भाजपा की महापौर है, बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार होने के कारण अधिकारी अच्छा बर्ताव नहीं कर रहे हैं और विकास के कामों को अंजाम नहीं दे रहे हैं.
जब तक मांगे पूरी नहीं, तब तक धरना जारी रहेगा
निगम में भाजपा का बोर्ड और महापौर है, लेकिन कांग्रेस की सरकार मनमानी पर उतर आई है. विकास कामों सहित अन्य लंबित कार्यों को पूरा करने में लापरवाही बरत रही है. आलम ये है कि जब खुद पार्षदों के काम नहीं हो रहे तो आम व्यक्ति का क्या हो रहा होगा, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. पार्षद प्रतीक स्वामी ने कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाता और लंबित कामों को अधिकारी पूरा नहीं करते हैं तब तक धरना जारी रखेंगे.