ETV Bharat / state

बीकानेर में ACB की कार्रवाई, विद्युत कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते 2 लोगों को रंगे हाथों दबोचा

बीकानेर में एंटी करेफ्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने जोधपुर डिस्कॉम फर्म के दो प्रतनिधियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इन्होंने कृषि कनेक्शन के नाम पर 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी.

ACB action in Bikaner
बीकानेर में ACB की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:45 PM IST

बीकानेर. जिले में शनिवार को एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. कृषि कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम से अधिकृत फर्म के इन दो प्रतिनिधियों को एसीबी की टीम ने शनिवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा है.

ये भी पढ़ेंः एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

50 हजार रुपए मांगी थी रिश्वतः आमतौर पर सरकारी कर्मचारी या उनके दलाल को एसीबी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करती है. शनिवार को बीकानेर में कृषि कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए बीकानेर एसीबी की टीम ने ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया दिया गया. रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके पिता के नाम से जारी कृषि कनेक्शन को लगाने एवं सामान देने की एवज में भंवरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट फर्म के प्रतिनिधि सुरेश कुमार एवं रोहिताश मीणा ने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की है.

पहले शिकायत का सत्यापन करवाया फिर ट्रैप कियाः इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम सक्रिय हो गई थी. एसीबी की ओर से पहले शिकायत का सत्यापन करवाया गया. इसके बाद बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत की राशि में से आरोपीगण ने पांच हजार रुपये परिवादी को वापस दिए और चालीस हजार रुपये लेते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि फर्म जोधपुर डिस्कॉम से अधिकृत है. पूनिया ने बताया कि दोनों आरोपी सीकर के रहने वाले हैं.

बीकानेर. जिले में शनिवार को एंटी करेप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो निजी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. कृषि कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए जोधपुर डिस्कॉम से अधिकृत फर्म के इन दो प्रतिनिधियों को एसीबी की टीम ने शनिवार को रंगे हाथ रिश्वत लेते हुए दबोचा है.

ये भी पढ़ेंः एसीबी की टीम ने ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार, 20 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत

50 हजार रुपए मांगी थी रिश्वतः आमतौर पर सरकारी कर्मचारी या उनके दलाल को एसीबी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार करती है. शनिवार को बीकानेर में कृषि कनेक्शन के नाम पर रिश्वत लेते हुए बीकानेर एसीबी की टीम ने ठेकेदार फर्म के प्रतिनिधियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया के नेतृत्व में इस कार्रवाई को अंजाम दिया दिया गया. रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने शिकायत की थी कि उसके पिता के नाम से जारी कृषि कनेक्शन को लगाने एवं सामान देने की एवज में भंवरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट फर्म के प्रतिनिधि सुरेश कुमार एवं रोहिताश मीणा ने पचास हजार रुपये रिश्वत की मांग की है.

पहले शिकायत का सत्यापन करवाया फिर ट्रैप कियाः इस शिकायत के बाद एसीबी की टीम सक्रिय हो गई थी. एसीबी की ओर से पहले शिकायत का सत्यापन करवाया गया. इसके बाद बाद ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया. इस दौरान पैंतालीस हजार रुपये की रिश्वत की राशि में से आरोपीगण ने पांच हजार रुपये परिवादी को वापस दिए और चालीस हजार रुपये लेते हुए दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया. एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि फर्म जोधपुर डिस्कॉम से अधिकृत है. पूनिया ने बताया कि दोनों आरोपी सीकर के रहने वाले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.