ETV Bharat / state

Aadhar Card Changes: अगर आधार कार्ड में चाहते हैं यह परिवर्तन! तो पहले पढ़ लें यह जरूरी खबर - etv bharat rajasthan news

आधार कार्ड की उपयोगिता हर दिन बढ़ गई है लेकिन कई बार आधार कार्ड में रह गई त्रुटियां या अपडेशन के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है (Aadhar Card Changes). महीनों संबंधित विभाग के चक्कर लगाने पड़ते हैं. हालांकि काम चुटकियों में भी संभव है! कैसे? आइए जानते हैं.

Aadhar Card Changes
Aadhar Card Changes
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 10:49 AM IST

बीकानेर. आधार कार्ड की महत्ता इन दिनों बढ़ गई है. ये कार्ड पहचान का भी आधार हैं. कई बार छोटी सी भूल बड़ा संकट पैदा कर देती है. कई मामलों में नाम की गलत स्पेलिंग, मोबाइल नम्बर या फिर एड्रेस अपडेट कराने में पसीने छूट जाते हैं (Aadhar Card Changes). ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में दिक्कत पेश आती है. ऑफलाइन गलती सुधार के लिए सामान्यतः व्यक्ति आधार केंद्र सेंटर जाता है. वहां पर छोटे से प्रोसेस के बाद एक हफ्ते या फिर 15 दिन का समय लिया जाता है. कभी कभार तो अपडेशन महीनों में हो पाता है. इसी समस्या से निजात दिलाता है ई-मित्र.

ई मित्र जाएं तो जल्दी होगा काम- दरअसल, देश में आधार केंद्रों की संख्या बहुत ज्यादा. किसी भी सेंटर पर जाइए तो आम लोगों की तादाद भी उसी अनुपात में होती है. इन केन्द्रों पर मुख्यतौर पर आधार कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन यहां पहुंचने वाले अधिकतर वो होते हैं जिन्हें त्रुटि ठीक करानी होती है. यही वजह है कि बड़ी संख्या के कारण अपडेशन प्रोसेस डिले हो जाता है (E Mitra for Aadhar). लेकिन अगर भूल सुधार या फिर एड्रेस चेंज कराने के इच्छुकों की यही भीड़ ई मित्र सेंटर जाए तो महज 24 घंटों में प्रोसेस पूरा हो सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में निशुल्क दवा के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य, लाखों लोगों के सामने संकट

देरी होने पर करें 1947 पर शिकायत- आधार कार्ड में अपडेशन के बाद व्यक्ति इंतजार करता रहता है और 7 से 15 दिन या इससे भी अधिक समय इस काम में लग जाता है. लेकिन यदि आपने अपडेशन के दो दिन बाद टोल फ्री नंबर 1947 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा दें तो काम अगले 24 घंटे में आसानी से हो जाता है.

बीकानेर. आधार कार्ड की महत्ता इन दिनों बढ़ गई है. ये कार्ड पहचान का भी आधार हैं. कई बार छोटी सी भूल बड़ा संकट पैदा कर देती है. कई मामलों में नाम की गलत स्पेलिंग, मोबाइल नम्बर या फिर एड्रेस अपडेट कराने में पसीने छूट जाते हैं (Aadhar Card Changes). ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में दिक्कत पेश आती है. ऑफलाइन गलती सुधार के लिए सामान्यतः व्यक्ति आधार केंद्र सेंटर जाता है. वहां पर छोटे से प्रोसेस के बाद एक हफ्ते या फिर 15 दिन का समय लिया जाता है. कभी कभार तो अपडेशन महीनों में हो पाता है. इसी समस्या से निजात दिलाता है ई-मित्र.

ई मित्र जाएं तो जल्दी होगा काम- दरअसल, देश में आधार केंद्रों की संख्या बहुत ज्यादा. किसी भी सेंटर पर जाइए तो आम लोगों की तादाद भी उसी अनुपात में होती है. इन केन्द्रों पर मुख्यतौर पर आधार कार्ड बनाए जाते हैं लेकिन यहां पहुंचने वाले अधिकतर वो होते हैं जिन्हें त्रुटि ठीक करानी होती है. यही वजह है कि बड़ी संख्या के कारण अपडेशन प्रोसेस डिले हो जाता है (E Mitra for Aadhar). लेकिन अगर भूल सुधार या फिर एड्रेस चेंज कराने के इच्छुकों की यही भीड़ ई मित्र सेंटर जाए तो महज 24 घंटों में प्रोसेस पूरा हो सकता है.

पढ़ें- राजस्थान में निशुल्क दवा के लिए जन आधार कार्ड अनिवार्य, लाखों लोगों के सामने संकट

देरी होने पर करें 1947 पर शिकायत- आधार कार्ड में अपडेशन के बाद व्यक्ति इंतजार करता रहता है और 7 से 15 दिन या इससे भी अधिक समय इस काम में लग जाता है. लेकिन यदि आपने अपडेशन के दो दिन बाद टोल फ्री नंबर 1947 पर अपनी शिकायत दर्ज करवा दें तो काम अगले 24 घंटे में आसानी से हो जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.