बीकानेर. जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. यहां अब कोरोना वायरस का संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड की तरफ बढ़ गया है. शनिवार को भी यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 300 लोगों की पुष्टि हुई है. चार दिनों में जिले में कोरोना के 1 हजार 136 मामले सामने आ चुके हैं. जबकि पिछले 9 दिनों में 21 सौ कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
जिले में कोरोना वायरस की जांच के लिए 1 लाख 88 हजार लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 12 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. कोरोना संक्रमित मिले लोगों में से अब तक 147 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 32 केस अभी भी एक्टिव हैं. हालांकि एक्टिव केस की संख्या को लेकर भी विरोधाभास शुरू हो गया है. क्योंकि घर पर क्वॉरेंटाइन होने वाले लोगों की दोबारा रिपोर्ट नेगेटिव आने की सही जानकारी खुद विभाग के पास भी नहीं है.
ये भी पढ़ेंः बीकानेरः ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत, 2 की मौत
बिगड़ते हालातों को देख जिले में लोग लॉकडाउन की मांग करने लगे हैं. जिले में लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है और कलेक्टर नमित मेहता, मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य, पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक, एडीएम सिटी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. ऐसे में आला अधिकारियों के संक्रमित हो जाने से लोगों में भय का माहोल बन गया है.