ETV Bharat / state

Bikaner foundation day: बीकानेर के 536वें स्थापना दिवस पर 17 विभूतियों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 7:39 PM IST

बीकानेर के 536वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया. इसमें 17 विभूतियों को सम्मानित किया गया.

Bikaner foundation day
Bikaner foundation day: बीकानेर के 536वें स्थापना दिवस पर 17 विभूतियों को किया सम्मानित

बीकानेर. नगर के 536वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया. जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे.

प्रेम अपनायत का शहरः शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर प्रेम और अपनायत का शहर है. 535 वर्षों का इतिहास अपने अंदर संजोए बीकानेर कला और संस्कृति को आगे बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि राव बीकाजी के बसाए इस शहर ने आज विकास के अनेक आयामों को छुआ है. इन सबके बावजूद यहां के लोग अपनी जड़ों से जुड़े हैं तथा संस्कृति को बरकरार रखने में सफल हुए हैं.

पढ़ेंः Bikaner foundation day : ऊंट की खाल से बनी दुनिया की सबसे छोटी पतंग, कला-संस्कृति की अद्भुत मिसाल है बीकानेर

उत्सवधर्मी शहरः केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर उत्सव धर्मियों का शहर है. यहां की होली, गणगौर, आखातीज सहित विभिन्न मेले बीकानेर को पूरी दुनिया में विशेष पहचान दिलाते हैं. उन्होंने बीकानेर की समृद्ध साहित्य और रंग परंपरा के बारे में बताया और कहा कि आज बीकानेर सोलर के रूप में विकसित हो रहा है यह बीकानेर के लिए गर्व का विषय है.

पढ़ेंः उदयपुर हुआ 470 साल का, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- संजोए रखें पुरखों की इस धरोहर को

सत्रह जनों का हुआ सम्मानः इससे पहले सभी अतिथियों ने राव बीकाजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 17 विभूतियों को सम्मानित किया गया. इनमें अंतरराष्ट्रीय शूटर कुमारी वेदिका शर्मा को करणी माता अवार्ड, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य व साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अहमद नदीम को राव बीकाजी अवार्ड, शाईर जाकिर अदीब को रावत कांधल जी अवार्ड, साहित्यकार डॉ कृष्णा आचार्य को सूरजमाल सिह राजस्थानी अवार्ड प्रदान किया गया.

पढ़ेंः सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक, सर्व समाज ने दिए सुझाव

इसके अलावा सामाजिक संस्था अवर फोर नेशन को महाराजा गंगासिंह जी अवार्ड, रंगनिर्देशक दयानंद शर्मा को अजीज आज़ाद अवार्ड, चिकित्सक डॉ एम दाऊदी को देश दीवान दुले सिंह अवार्ड, श्री हीरालाल हर्ष को पीर गोविंद दास अवार्ड, साहित्यकार, भंवर पृथ्वीराज रतनू को श्रीकरणीमाता अवार्ड, वैद्य डॉ देवकृष्ण सारस्वत को राजमाता सुशीला कुमारी जी स्मृति अवार्ड, चित्रकार राम भादाणी व एडवेंचरिस्ट सैयद मुश्ताक अली को बीकाणा अवार्ड, शिक्षाविद हुकमचंद चौधरी को राव बीदाजी अवार्ड, शिक्षाविद् शिवनाम सिंह को बेलोजी पड़िहार अवार्ड तथा डॉ पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड प्रदान किया गया. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, किशोर एवं युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. (प्रेस नोट)

बीकानेर. नगर के 536वें स्थापना दिवस का मुख्य समारोह शुक्रवार को राव बीकाजी प्रतिमा स्थल पर आयोजित किया गया. जिला प्रशासन और राव बीकाजी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला, केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल, महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, संभागीय आयुक्त डॉक्टर नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल, बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ मौजूद रहे.

प्रेम अपनायत का शहरः शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीकानेर प्रेम और अपनायत का शहर है. 535 वर्षों का इतिहास अपने अंदर संजोए बीकानेर कला और संस्कृति को आगे बढ़ाता है. उन्होंने कहा कि राव बीकाजी के बसाए इस शहर ने आज विकास के अनेक आयामों को छुआ है. इन सबके बावजूद यहां के लोग अपनी जड़ों से जुड़े हैं तथा संस्कृति को बरकरार रखने में सफल हुए हैं.

पढ़ेंः Bikaner foundation day : ऊंट की खाल से बनी दुनिया की सबसे छोटी पतंग, कला-संस्कृति की अद्भुत मिसाल है बीकानेर

उत्सवधर्मी शहरः केंद्रीय कला एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि बीकानेर उत्सव धर्मियों का शहर है. यहां की होली, गणगौर, आखातीज सहित विभिन्न मेले बीकानेर को पूरी दुनिया में विशेष पहचान दिलाते हैं. उन्होंने बीकानेर की समृद्ध साहित्य और रंग परंपरा के बारे में बताया और कहा कि आज बीकानेर सोलर के रूप में विकसित हो रहा है यह बीकानेर के लिए गर्व का विषय है.

पढ़ेंः उदयपुर हुआ 470 साल का, लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ बोले- संजोए रखें पुरखों की इस धरोहर को

सत्रह जनों का हुआ सम्मानः इससे पहले सभी अतिथियों ने राव बीकाजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित की. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 17 विभूतियों को सम्मानित किया गया. इनमें अंतरराष्ट्रीय शूटर कुमारी वेदिका शर्मा को करणी माता अवार्ड, जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक हरि शंकर आचार्य व साहित्यकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता नदीम अहमद नदीम को राव बीकाजी अवार्ड, शाईर जाकिर अदीब को रावत कांधल जी अवार्ड, साहित्यकार डॉ कृष्णा आचार्य को सूरजमाल सिह राजस्थानी अवार्ड प्रदान किया गया.

पढ़ेंः सिरोही स्थापना दिवस कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक, सर्व समाज ने दिए सुझाव

इसके अलावा सामाजिक संस्था अवर फोर नेशन को महाराजा गंगासिंह जी अवार्ड, रंगनिर्देशक दयानंद शर्मा को अजीज आज़ाद अवार्ड, चिकित्सक डॉ एम दाऊदी को देश दीवान दुले सिंह अवार्ड, श्री हीरालाल हर्ष को पीर गोविंद दास अवार्ड, साहित्यकार, भंवर पृथ्वीराज रतनू को श्रीकरणीमाता अवार्ड, वैद्य डॉ देवकृष्ण सारस्वत को राजमाता सुशीला कुमारी जी स्मृति अवार्ड, चित्रकार राम भादाणी व एडवेंचरिस्ट सैयद मुश्ताक अली को बीकाणा अवार्ड, शिक्षाविद हुकमचंद चौधरी को राव बीदाजी अवार्ड, शिक्षाविद् शिवनाम सिंह को बेलोजी पड़िहार अवार्ड तथा डॉ पंकज जोशी को अमरकीर्ति अवार्ड प्रदान किया गया. इसके साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों, किशोर एवं युवाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए. (प्रेस नोट)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.