ETV Bharat / state

सचिन पायलट बोले- एक देश एक चुनाव पर U Turn लेगी केंद्र की मोदी सरकार - Sachin Pilot Attacks BJP

Sachin Pilot Big Statement, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने शुक्रवार को वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सदन में बहुमत नहीं है. ऐसे में इस मामले में भी उनको मुंह की खानी पड़ेगी और जल्द ही केंद्र सरकार इस पर भी यू टर्न लेने वाली है.

Sachin Pilot Big Statement
U Turn लेगी केंद्र की मोदी सरकार (ETV BHARAT Tonk)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 5:49 PM IST

ETV BHARAT Tonk (ETV BHARAT Tonk)

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान पायलट ने टोंक के चिरोंज और मोलाईपुरा गांव में बनकर तैयार हुए अंबेडकर सामुदायिक भवन और यात्री प्रतीक्षालय व शाला कक्षों का लोकार्पण किया. इसके बाद पायलट भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए जा रहे अमर्यादित बयानों के विरोध में घंटाघर चौक पर आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. मौके पर पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पायलट ने कहा कि राज्य में सरकार तो बदली है, लेकिन हालत में कोई तब्दीली नजर नहीं आ रही है. आगे उन्होंने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. साथ ही कहा कि भाजपा के नेताओं की भाषा से ही उनकी हताशा का पता चलता है. इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें - कर्मचारियों ने दिखाई आंख! भजनलाल सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में मनाया ज्ञापन दिवस, दी ये चेतावनी - Warning To Bhajanlal Government

इधर, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन दोनों ही राज्यों में जीत दर्ज करने जा रही है. साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सदन में बहुमत नहीं है. ऐसे में इस मामले में भी उनको मुंह की खानी पड़ेगी.

ETV BHARAT Tonk (ETV BHARAT Tonk)

टोंक : कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व टोंक विधायक सचिन पायलट शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर टोंक पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान पायलट ने टोंक के चिरोंज और मोलाईपुरा गांव में बनकर तैयार हुए अंबेडकर सामुदायिक भवन और यात्री प्रतीक्षालय व शाला कक्षों का लोकार्पण किया. इसके बाद पायलट भाजपा नेताओं द्वारा राहुल गांधी के खिलाफ दिए जा रहे अमर्यादित बयानों के विरोध में घंटाघर चौक पर आयोजित कांग्रेस के धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. मौके पर पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की भजनलाल सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पायलट ने कहा कि राज्य में सरकार तो बदली है, लेकिन हालत में कोई तब्दीली नजर नहीं आ रही है. आगे उन्होंने केंद्र सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया. साथ ही कहा कि भाजपा के नेताओं की भाषा से ही उनकी हताशा का पता चलता है. इस दौरान केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के राहुल गांधी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की भाषा का प्रयोग निंदनीय है.

इसे भी पढ़ें - कर्मचारियों ने दिखाई आंख! भजनलाल सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में मनाया ज्ञापन दिवस, दी ये चेतावनी - Warning To Bhajanlal Government

इधर, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पायलट ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन दोनों ही राज्यों में जीत दर्ज करने जा रही है. साथ ही वन नेशन वन इलेक्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास सदन में बहुमत नहीं है. ऐसे में इस मामले में भी उनको मुंह की खानी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.