ETV Bharat / state

लीजेंड्स क्रिकेट लीग के पहले मैच में इरफान और भज्जी होंगे आमने-सामने - Manipal Tigers VS Konark Suryas - MANIPAL TIGERS VS KONARK SURYAS

लीजेंड्स क्रिकेट लीग 2024 का पहला मैच आज हरभजन सिंह की मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच होगा. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा.

Manipal Tigers VS Konark Suryas
मणिपाल टाइगर्स बनाम कोणार्क सूर्यास (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 20, 2024, 5:52 PM IST

जोधपुर: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में आज पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी हरभजन सिंह की गत बार की चैंपियन मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच होगा. शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा. इसके लिए दोनों टीमों ने आज प्रेक्टिस भी की.

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर लाल और काली मिट्टी से बने पिच की स्थिति को भांपा. बैटिंग पिच के रूप में जाने वाले इन पिचों पर औसतन 180 से 200 रन आसानी से बनने की उम्मीद है. 26 सितंबर तक चलने वाले लीजेंड्स लीग के मैचों के लिए बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पूरी तरह से सज गया है. जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धानदिया ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की देखरेख में क्रिकेट मैच हो रहे हैं.

पढ़ें: लीजेंड्स क्रिकेट की लीग आज से, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम होंगे मैच - Legends League Cricket 2024

27 हजार है क्षमता, 10 हजार तक का टिकिट: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 27000 दशकों के बैठने की क्षमता है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए वैभव गहलोत ने इस स्टेडियम को नया रूप दिया था. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा खिलाड़ियों के लिए विकसित की गई है. यहां होने वाले मैचों के लिए 499 से 10 हजार रुपए तक का टिकिट रखा गया है. गेट नंबर 11 पर ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री के लिए काउंटर लगाया गया है.

जोधपुर: लीजेंड्स क्रिकेट लीग में आज पहला मैच भारतीय क्रिकेट टीम के दो पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी हरभजन सिंह की गत बार की चैंपियन मणिपाल टाइगर्स और इरफान पठान की कोणार्क सूर्यास ओडिशा के बीच होगा. शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा. इसके लिए दोनों टीमों ने आज प्रेक्टिस भी की.

जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में नेट प्रैक्टिस कर लाल और काली मिट्टी से बने पिच की स्थिति को भांपा. बैटिंग पिच के रूप में जाने वाले इन पिचों पर औसतन 180 से 200 रन आसानी से बनने की उम्मीद है. 26 सितंबर तक चलने वाले लीजेंड्स लीग के मैचों के लिए बरकतुल्लाह खान स्टेडियम पूरी तरह से सज गया है. जोधपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वरुण धानदिया ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एडहॉक कमेटी की देखरेख में क्रिकेट मैच हो रहे हैं.

पढ़ें: लीजेंड्स क्रिकेट की लीग आज से, जोधपुर के बरकतुल्लाह खान स्टेडियम होंगे मैच - Legends League Cricket 2024

27 हजार है क्षमता, 10 हजार तक का टिकिट: बरकतुल्लाह खान स्टेडियम में 27000 दशकों के बैठने की क्षमता है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए वैभव गहलोत ने इस स्टेडियम को नया रूप दिया था. यहां अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा खिलाड़ियों के लिए विकसित की गई है. यहां होने वाले मैचों के लिए 499 से 10 हजार रुपए तक का टिकिट रखा गया है. गेट नंबर 11 पर ऑफ लाइन टिकटों की बिक्री के लिए काउंटर लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.