झालावाड़: राहुल गांधी पर भाजपा के राज्यसभा सांसद और केन्द्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से कांग्रेस नाराज है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को झालावाड़ में कलेक्ट्रेट के बाहर धरना प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने बिट्टू को राहुल गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग भी की गई.
कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र गुर्जर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गांधी परिवार वर्षों से खुद आतंकवाद की भेंट चढ़ता आ रहा है. गांधी परिवार की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी खुद आतंकवाद की शिकार हैं. ऐसे में राहुल गांधी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर देश भर के कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को अपमानित और आहत महसूस कर रहे हैं. कांग्रेस नेताओं ने भाजपा से माफी मांगने की मांग की है.
जिले भर से आए कार्यकर्ता: धरना प्रदर्शन के दौरान जिले भर से आए कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए. गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के समर्थन में हैं. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा भाजपा सांसद पर दिए बयान का भी समर्थन किया.