बीकानेर. जिले में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है. यहां एक ही दिन में 107 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में दूसरी बार एक ही दिन में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए हैं.
एक हफ्ते पहले भी एक दिन में 100 से ज्यादा कोरोना मरीज सामने आए थे. इसी के साथ जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 1062 हो गया है. साथ ही बीकानेर प्रदेश उन 6 बड़े शहरों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ रहा है.
पढ़ें: जोधपुर में होम क्वॉरेंटाइन मरीजों की चेकिंग के लिए 'हर घर दस्तक' देगी पुलिस
बीकानेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि मंगलवार को सामने आए 107 कोरोना पॉजिटिव मरीज बीकानेर के अलग-अलग क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र देशनोक से भी आए हैं. बीकानेर में अब कोरोना के कुल 1062 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें 26 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: Exclusive: कोरोना से मौत का डेथ ऑडिट, कई चौंकाने वाले आंकड़े आए सामने
डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि अब तक 379 कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और रिकवर होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है. फिलहाल जिले में कोरोना के 657 एक्टिव केस हैं. मंगलवार को सामने आए कोरोना पॉजिटिव मरीजों में बीकानेर शहरी क्षेत्र के एक ही परिवार के 6 सदस्य भी शामिल हैं. बीकानेर में अब तक कुल 39 हजार से ज्यादा जांच की जा चुकी है. वहीं, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने हर दिन 3500 सैंपल लेने के निर्देश दिए हैं. पिछले एक सप्ताह के दौरान सैंपल की संख्या बढ़ाने के बाद ज्यादा कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 25571
राजस्थान में मंगलवार को 635 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. इसके बाद प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 25,571 हो गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 524 लोगों की मौत इस कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 10, 96,696 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. प्रदेश में अब तक 19,169 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 18,687 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 5878 एक्टिव केस मौजूद हैं.