भीलवाड़ा. जिले के आसींद कस्बे के पास से गुजरने वाली नेखाड़ी नदी की पुलिया से नदी में युवक गिर गया. जहां पानी में डूबने से युवक की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद आसींद पुलिस मौके पर देरी से पहुंची जिससे आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया. जिससे आसींद डीवाईएसपी कार्यालय में तैनात हरीश घायल हो गया.
भीलवाड़ा जिले के आसींद कस्बे के पास गुजरने वाली नेखाड़ी नदी की पुलिया से नदी में बदनोर थाना क्षेत्र के जेतगढ़ का निवासी हेमराज नदी में गिर गया. जहां नदी में बजरी खनन से हुए गड्ढे में डूबने से युवक की मौत हो गई. वहीं पास में गुजर रहे लोगों ने पानी में कूदकर युवक को बचाने का प्रयास किया. लेकिन नदी में बजरी खनन से गहरा गड्ढा होने के कारण हेमराज को बाहर नहीं निकाला जा सका. घटना की सूचना देने के बाद भी आसींद और बदनोर पुलिस मौके पर देरी से पहुंची. जिससे लोगों में आक्रोश फैल गया और लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग 148 डी पर जाम लगा दिया.
पढ़ें- शिक्षक दिवस विशेष: लाखों की फीस न दे पाने वाले स्टूडेंट को अपने जैसा अधिकारी बनाने में जुटे RTO
वहीं लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि अगर समय रहते पुलिस और रेस्क्यू टीम पहुंच जाती तो युवक की जान बच जाती. जाम हटाने के दौरान लोगों से पुलिस की झड़प हो गई. जिसमें आसींद पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में तैनात कांस्टेबल हरीश घायल हो गया. घायल कांस्टेबल को स्टाफ की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद में भर्ती करवाया गया. वहीं युवक के शव को नदी से निकालकर आसींद चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.