ETV Bharat / state

भीलवाड़ा के नगर वासियों ने उठाया कोठारी नदी की सफाई का बेड़ा

टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा शहर की जीवनदायिनी कही जाने वाली कोठारी नदी की साफ सफाई का जिम्मा अब यहां के युवाओं ने उठाया है.

कोठारी नदी की सफाई करते शहरवासी
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:25 PM IST

भीलवाड़ा. शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली कोठारी नदी नगर परिषद और यूआईटी के लगातार लापरवाही के चलते हो दूषित रही है. वहीं भीलवाड़ा शहर की कोठारी नदी की यह हालत देखते हुए शहर के युवा ने इस नदी की साफ सफाई करने का बेड़ा उठाया है. वहीं इससे पूर्व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से नगर परिषद पर 63 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाने के बाद भी नगर परिषद की नींद अब तक नहीं खुली है.

विगत कई सालों से इस कोठारी नदी का हाल बुरा हो रहा है सूत्रों से पता चला है कि इस कोठारी नदी का यह हाल सन 1970 के बाद से ही खराब होना शुरू हुआ था परंतु इतने साल होने के बाद भी नगर परिषद और यूआईटी ने इस पर कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया.

भीलवाड़ा के नगर वासियों ने उठाया कोठारी नदी के सफाई का बेड़ा

यहां तक कि इन जागरूक युवाओं के यह कदम उठाने के बाद भी नगर परिषद यूआईटी की नींद नहीं खुल रही है. शहर की युवा छात्रा सीमा जांगिड़ ने कहा कि यह कोठारी नदी भीलवाड़ा की जीवनदायिनी है परंतु नगर परिषद और यूआईटी कि लगातार अनदेखी के चलते इस नदी में हर कोई कूड़ा कचरा चला जाता है. यहां तक कि पास में ही मौजूद अस्पताल भी अपना बायो वेस्ट इस नदी में डाल देता है नगर परिषद इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है जब हम यहां से गुजरते हैं तो इस नदी के सड़ान के कारण हमें अपना मुंह बांधकर निकलना पड़ता है इसलिए हम युवाओं ने तय किया कि नगर परिषद तो इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है परंतु हम युवा है हमें हमारी मान सम्मान कोठारी नदी का सुंदरीकरण में कोई कदम उठाना ही होगा.

इसलिए हम युवा सब मिलकर इस कोठारी नदी का साफ सफाई का बेड़ा उठा कर इस नदी की सफाई कर रहे हैं. नगर परिषद और यूआईटी अब तक हमें ना तो कोई संसाधन उपलब्ध कराए ना ही हमारे सहयोग देने के लिए नगर परिषद और यूआईटी का कोई कर्मचारी यहां तक आया. हम अपने ही हस्त निर्मित जुगाड़ से इस नदी से कचरा कूड़ा निकाल रहे हैं और जब तक इस नदी को साफ नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे.

भीलवाड़ा. शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली कोठारी नदी नगर परिषद और यूआईटी के लगातार लापरवाही के चलते हो दूषित रही है. वहीं भीलवाड़ा शहर की कोठारी नदी की यह हालत देखते हुए शहर के युवा ने इस नदी की साफ सफाई करने का बेड़ा उठाया है. वहीं इससे पूर्व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की ओर से नगर परिषद पर 63 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाने के बाद भी नगर परिषद की नींद अब तक नहीं खुली है.

विगत कई सालों से इस कोठारी नदी का हाल बुरा हो रहा है सूत्रों से पता चला है कि इस कोठारी नदी का यह हाल सन 1970 के बाद से ही खराब होना शुरू हुआ था परंतु इतने साल होने के बाद भी नगर परिषद और यूआईटी ने इस पर कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया.

भीलवाड़ा के नगर वासियों ने उठाया कोठारी नदी के सफाई का बेड़ा

यहां तक कि इन जागरूक युवाओं के यह कदम उठाने के बाद भी नगर परिषद यूआईटी की नींद नहीं खुल रही है. शहर की युवा छात्रा सीमा जांगिड़ ने कहा कि यह कोठारी नदी भीलवाड़ा की जीवनदायिनी है परंतु नगर परिषद और यूआईटी कि लगातार अनदेखी के चलते इस नदी में हर कोई कूड़ा कचरा चला जाता है. यहां तक कि पास में ही मौजूद अस्पताल भी अपना बायो वेस्ट इस नदी में डाल देता है नगर परिषद इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है जब हम यहां से गुजरते हैं तो इस नदी के सड़ान के कारण हमें अपना मुंह बांधकर निकलना पड़ता है इसलिए हम युवाओं ने तय किया कि नगर परिषद तो इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है परंतु हम युवा है हमें हमारी मान सम्मान कोठारी नदी का सुंदरीकरण में कोई कदम उठाना ही होगा.

इसलिए हम युवा सब मिलकर इस कोठारी नदी का साफ सफाई का बेड़ा उठा कर इस नदी की सफाई कर रहे हैं. नगर परिषद और यूआईटी अब तक हमें ना तो कोई संसाधन उपलब्ध कराए ना ही हमारे सहयोग देने के लिए नगर परिषद और यूआईटी का कोई कर्मचारी यहां तक आया. हम अपने ही हस्त निर्मित जुगाड़ से इस नदी से कचरा कूड़ा निकाल रहे हैं और जब तक इस नदी को साफ नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे.

Intro:टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा शहर की जीवनदायिनी कही जाने वाली कोठारी नदी की साफ सफाई का जिम्मा उठाया भीलवाड़ा शहर के युवाओं ने ।


भीलवाड़ा - वस्त्र नगरी भीलवाड़ा शहर की लाइफ लाइन कही जाने वाली कोठारी नदी नगर परिषद और यूआईटी के लगातार लापरवाही के चलते हो रही है दूषित । वहीं भीलवाड़ा शहर की कोठारी नदी की यह हालत देखते हुए शहर के युवा ने इस नदी की साफ सफाई करने का बेड़ा उठाया । वहीं इससे पूर्व नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा नगर परिषद पर 63 लाख 80 हजार का जुर्माना लगाने के बाद भी नगर परिषद की नींद अब तक नहीं खुली है ।


Body:विगत कई सालों से इस कोठारी नदी का हाल बुरा हो रहा है सूत्रों से पता चला है कि इस कोठारी नदी का यह हाल सन 1970 के बाद से ही खराब होना शुरू हुआ था परंतु इतने साल होने के बाद भी नगर परिषद और यू ई टी ने इस पर कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया । यहां तक कि इन जागरूक युवाओं के यह कदम उठाने के बाद भी नगर परिषद को यूआईटी की नींद नहीं खुल रही है।

शहर की युवा छात्रा सीमा जांगिड़ ने कहा कि यह कोठारी नदी भीलवाड़ा की जीवनदायिनी नदी है परंतु नगर परिषद और यूआईटी कि लगातार अनदेखी के चलते इस नदी में हर कोई कूड़ा कचरा डाल चला जाता है यहां तक कि पास में ही मौजूद अस्पताल भी अपना बायो वेस्ट इस नदी में डाल देता है नगर परिषद इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करता है जब हम यहां से गुजरते हैं तो इस नदी के सडान के कारण हमें अपना मुंह बांधकर निकलना पड़ता है इसलिए हम युवाओं ने तय किया कि नगर परिषद तो इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है परंतु हम युवा है हमें हमारी मां सम्मान कोठारी नदी का सुंदरीकरण में कोई कदम उठाना ही होगा। इसलिए हम युवा सब मिलकर इस कोठारी नदी का साफ सफाई का बेड़ा उठा कर इस नदी की सफाई कर रहे हैं ।

वहीं दूसरी शहरवासी यश चतुर्वेदी ने कहा कि हम विगत 7 दिनों से मां सम्मान भीलवाड़ा शहर की जीवनदायिनी कही जाने वाली कोठारी नदी की साफ सफाई कर रहे हैं हम रोज सवेरे इस नदी से के पास से गुजरते हैं परंतु इस नदी में पानी के सडान मारने के कारण और यहां पर कचरा होने के कारण हमारा यहां से गुजरना भी बहुत मुश्किल हो गया था यहां तक कि यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है यहां पर मच्छर होने की वजह से बीमारियों का फैलना का भी अंदेशा होता है इसलिए हमने इस नदी को साफ करने का निर्णय लिया । परंतु नगर परिषद और यूआईटी अब तक हमें ना तो कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराए ना ही हमारे सहयोग देने के लिए नगर परिषद और यूआईटी का कोई कर्मचारी यहां तक आया। हम अपने ही हस्त निर्मित जुगाड़ से इस नदी से कचरा कूड़ा निकाल रहे हैं और जब तक इस नदी को साफ नहीं कर देते हम चुप नहीं बैठेंगे।



Conclusion:अब देखना यह है कि नगर परिषद और यूईटी इन जागरूक युवाओं से जागरूक होकर इस नदी के सौंदर्य करण में कोई ठोस कदम उठाती है या नहीं यह तो आने वाला समय बताएगा

बाइट - सीमा जांगिड़ युवा छात्रा
यश चतुर्वेदी शहरवासी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.