ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः दिल्ली से गुलाबपुरा आए युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : Apr 27, 2020, 3:09 PM IST

पिछले 3 दिनों से भीलवाड़ा जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा था, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के गुलाबपुरा कस्बे का युवक दिल्ली से गुलाबपुरा आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है.

Bhilwara news, corona positive, corona virus
दिल्ली से गुलाबपुरा आया युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

भीलवाड़ा. पिछले 3 दिनों से भीलवाड़ा जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा था, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के गुलाबपुरा कस्बे का युवक दिल्ली से गुलाबपुरा आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

दिल्ली से गुलाबपुरा आया युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जहां हाल ही के दिनों में यह युवक दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आया था. यहां आए युवक की 23 तारीख को कोरोना जांच रिर्पोट भेजी गई थी. जिनकी सोमवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच में पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और युवक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया.

अचानक कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई, वहीं भीलवाड़ा जिले में 33 से बढ़कर 34 पर यह आंकड़ा पहुंच गया है. दिल्ली से गुलाबपुरा पहुंचने के बाद युवक पॉजिटिव आने से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने गुलाबपुरा प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गुलाबपुरा के अंदर एक पेशेंट पॉजिटिव पाया गया है, यह निश्चित रूप से मैं सोचता हूं कि जब जिले की सीमाएं सील बंद है और कोई व्यक्ति आ नहीं सकता है, तो वह युवक कैसे आया और अगर आ गया तो स्थानीय प्रशासन ने उनको क्यों नहीं क्वॉरेंटाइन करवाया. इसके लिए वे मानते है कि गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी की लापरवाही है.

साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से वे मांग करते हैं कि जो भी अधिकारी वहां जिम्मेदार हो उन पर इस तरह की लापरवाही बरतने के कारण कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि अगर वह युवक पॉजिटिव नहीं आता तो भीलवाड़ा जिला निश्चित रूप से रेड जोन से ग्रीन जोन में आ जाता, लेकिन यह पॉजिटिव आने से वापिस संशय बन गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग

वहीं भीलवाड़ा शहर में स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें एक पॉजिटिव मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है. गुलाबपुरा कस्बे का युवक पॉजिटिव पाया गया है. हम उनकी कंटेक्ट हिस्टरी का पता कर रहे हैं. गत दिनों हमने सैंपल भेजे थे, उनके बाद ही उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

भीलवाड़ा. पिछले 3 दिनों से भीलवाड़ा जिला प्रशासन राहत की सांस ले रहा था, लेकिन सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की जारी रिपोर्ट में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिले के गुलाबपुरा कस्बे का युवक दिल्ली से गुलाबपुरा आया हुआ था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.

दिल्ली से गुलाबपुरा आया युवक की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव

दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में पहुंचा युवक कोरोना पॉजिटिव निकला, जहां हाल ही के दिनों में यह युवक दिल्ली से भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा कस्बे में आया था. यहां आए युवक की 23 तारीख को कोरोना जांच रिर्पोट भेजी गई थी. जिनकी सोमवार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी जांच में पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया और युवक को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल कोरोना वार्ड में भर्ती करवाया गया.

अचानक कोरोना पॉजिटिव रिर्पोट आने के बाद जिला प्रशासन ने आपातकालीन बैठक बुलाई, वहीं भीलवाड़ा जिले में 33 से बढ़कर 34 पर यह आंकड़ा पहुंच गया है. दिल्ली से गुलाबपुरा पहुंचने के बाद युवक पॉजिटिव आने से भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने गुलाबपुरा प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा कि आज गुलाबपुरा के अंदर एक पेशेंट पॉजिटिव पाया गया है, यह निश्चित रूप से मैं सोचता हूं कि जब जिले की सीमाएं सील बंद है और कोई व्यक्ति आ नहीं सकता है, तो वह युवक कैसे आया और अगर आ गया तो स्थानीय प्रशासन ने उनको क्यों नहीं क्वॉरेंटाइन करवाया. इसके लिए वे मानते है कि गुलाबपुरा उपखंड अधिकारी की लापरवाही है.

साथ ही जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट से वे मांग करते हैं कि जो भी अधिकारी वहां जिम्मेदार हो उन पर इस तरह की लापरवाही बरतने के कारण कार्रवाई की जाए. उनका कहना है कि अगर वह युवक पॉजिटिव नहीं आता तो भीलवाड़ा जिला निश्चित रूप से रेड जोन से ग्रीन जोन में आ जाता, लेकिन यह पॉजिटिव आने से वापिस संशय बन गया है.

यह भी पढ़ें- जयपुरः वेतन स्थगन के विरोध में बिजली कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध, रखी ये मांग

वहीं भीलवाड़ा शहर में स्थित राजमाता विजय राजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजन नंदा ने भी ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि आज स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट जारी हुई, जिसमें एक पॉजिटिव मरीज की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. भीलवाड़ा जिले में यह आंकड़ा 34 पर पहुंच गया है. गुलाबपुरा कस्बे का युवक पॉजिटिव पाया गया है. हम उनकी कंटेक्ट हिस्टरी का पता कर रहे हैं. गत दिनों हमने सैंपल भेजे थे, उनके बाद ही उनकी पॉजिटिव रिपोर्ट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.