भीलवाड़ा. भीलवाड़ा-चित्तौड़ राज्य मार्ग स्थित एक प्रोसेस हाउस में श्रमिक का सिर मशीन में फस जाने से मौत हो गई. हादसे के बाद श्रमिकों ने काम बंद करके प्रदर्शन करते हुए मुआवजे की मांग करने लगे. सूचना पर मंगरोप थाना प्रभारी महावीर राव ने मौके पर पहुंचकर फैक्ट्री मालिक और श्रमिकों के बीच समझौता करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.
मंगरोप थानाधिकारी महावीर राव ने बताया कि चित्तौड़ रोड स्थित सांवरिया प्रोसेस हाउस में चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुरा गांव के रहने वाले भगवान सिंह कार्य करता था. शुक्रवार की सुबह ठंड के कारण वह गले में मफलर डालकर मशीन चला रहा था. इस दौरान मफलर मशीन में फंस गया और उसकी गर्दन उसमें चली गई जिसके कारण उसका सिर धड़ से अलग हो गया.
पढ़ें- स्पेशल: 6 विधायक निकले कंजूस... आसींद विधायक पड़े सब पर भारी!
वहीं, श्रमिकों ने इस घटना पर काम बंद करके प्रदर्शन किया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने श्रमिक और प्रोसेस हाउस मैनेजमेंट के बीच समझौता करवा कर मामले को शांत करवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.