ETV Bharat / state

पानी की समस्या से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूटा, सड़क पर जाम लगा सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी - राजस्थान में पानी के लिए महिलाओं का सड़क जाम

भीलवाड़ा जिले में पानी की समस्या से परेशान महिलाओं ने आज सड़क पर जाम लगा दिया. इसके साथ ही उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. अचानक लगे जाम से सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. इसके बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के अफसर पहुंचे और महिलाओं को समझा बुझाकर जाम खुलवाया.

पानी के लिए महिलाओँ का सड़क जाम
पानी के लिए महिलाओँ का सड़क जाम
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 2:14 PM IST

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के रामपुरा गांव में पेयजल की समस्या को लेकर आज महिलाओं का गुस्सा फूटा. जहा हुरडा बनेड़ा मार्ग जाम लगाकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने हाथ में खाली मटके लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की.

बढ़ती गर्मी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण महिलाओं का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जहां आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के रामपुरा गांव की महिलाओं ने पेयजल की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां पुहंचकर महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया.

जहा गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने कहा कि उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाले हुरडा बनेड़ा मार्ग पर रामपुरा गांव में पिछले काफी समय से पेयजल की दिक्कत है. उन्होंन संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया परंतु विभागीय अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. रोज रोज की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने आज सड़क जाम कर दिया. जहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इन महिलाओं की मांगों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें : रामपुरा गांव की महिलाओं ने आज पेयजल की समस्या के निस्तारण को लेकर जब रोड जाम कर दिया तो हुरड़ा बनेड़ा मार्ग पर दोनों तरफ दौ-दौ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जहां महिलाओं को काफी समझाने बुझाने के बाद की सड़क के जाम को खोला जा सका.

खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन : पेयजल की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने कहा कि गर्मी की ऋतु में पानी की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन अभी तक यहां चंबल का पानी नहीं पहुंचने के कारण पेयजल की समस्या बरकरार है लेकिन सरकार व प्रशासन कोई पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा है. इसी कारण महिलाओं का आक्रोश फूट गया जहां खाली मटके लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया.

भीलवाड़ा. जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के रामपुरा गांव में पेयजल की समस्या को लेकर आज महिलाओं का गुस्सा फूटा. जहा हुरडा बनेड़ा मार्ग जाम लगाकर महिलाओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने हाथ में खाली मटके लेकर सरकार व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसके साथ ही पेयजल व्यवस्था को दुरूस्त करने की मांग की.

बढ़ती गर्मी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिसके कारण महिलाओं का भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है. जहां आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र के रामपुरा गांव की महिलाओं ने पेयजल की समस्या को लेकर रोड जाम कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां पुहंचकर महिलाओं को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया.

जहा गुलाबपुरा थाना प्रभारी गजराज चौधरी ने कहा कि उपखंड क्षेत्र से गुजरने वाले हुरडा बनेड़ा मार्ग पर रामपुरा गांव में पिछले काफी समय से पेयजल की दिक्कत है. उन्होंन संबंधित विभाग के कर्मचारी और अधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराया परंतु विभागीय अधिकारियों ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया. रोज रोज की समस्या से परेशान होकर महिलाओं ने आज सड़क जाम कर दिया. जहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे व जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क कर इन महिलाओं की मांगों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए.

पढ़ें हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

वाहनों की लगी लंबी-लंबी कतारें : रामपुरा गांव की महिलाओं ने आज पेयजल की समस्या के निस्तारण को लेकर जब रोड जाम कर दिया तो हुरड़ा बनेड़ा मार्ग पर दोनों तरफ दौ-दौ किलोमीटर लंबा जाम लग गया. जहां महिलाओं को काफी समझाने बुझाने के बाद की सड़क के जाम को खोला जा सका.

खाली मटके लेकर किया प्रदर्शन : पेयजल की समस्याओं को लेकर महिलाओं ने कहा कि गर्मी की ऋतु में पानी की बहुत बड़ी समस्या है लेकिन अभी तक यहां चंबल का पानी नहीं पहुंचने के कारण पेयजल की समस्या बरकरार है लेकिन सरकार व प्रशासन कोई पानी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं कर रहा है. इसी कारण महिलाओं का आक्रोश फूट गया जहां खाली मटके लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन भी किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.