भीलवाड़ा. जिले के रेडवास चौराहे पर ट्रेनिंग के लिए स्कूटी पर जा रही दो शिक्षिकाओं को एक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसके कारण एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई तो दूसरी गंभीर रुप से घायल हो गई.
पुर थाना पुलिस ने मृतका का शव मोर्चरी में रखवा दिया है जबकि घायल शिक्षिका का प्राथमिक उपचार करवाया गया है. दोनों शिक्षिकाएं भीलवाड़ा में ट्रेनिंग के लिए आई थी. शिक्षा विभाग के अधिकारी अशोक पारीक ने कहा कि सीकर में रहने वाली मनीषा सैनी और भरतपुर की गुंजन शर्मा ट्रेनिंग के लिए भीलवाड़ा आई हुई थी.
ये पढ़ें: जयपुरः ट्रैफिक पुलिस ने 8 स्कूलों की बालवाहिनी के 265 चालकों के खिलाफ की कार्रवाई
यह दोनों हाल ही में जिले के मंगरोप कस्बे में रह रही थी. गुरूवार सुबह यह दोनों स्कूटी लेकर स्कूल में ट्रेनिंग के लिए जा रही थी. इस दौरान रेडवास चौराहे के नजदीक ट्रेलर ने टक्कर मार दी. जिसके कारण मनीषा सैनी की मौके पर ही मौत हो गई तो गुंजन शर्मा घायल हो गई. पुर थाने के एएसआई भोपाल सिंह ने कहा कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है. वहीं मृतका के परिजनों को सूचित किया है जिसने आने पर पोस्टमार्टम किया जाएगा.