भीलवाड़ा. जिले के सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना पर सुभाष नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला के शव को कब्जे में लिया और जिला अस्पताल स्थित मोर्चरी में शव को रखवाया. जहां पर महिला के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया. पुलिस महिला की मृत्यु के कारणों की जांच कर रही है.
सुभाष नगर थाना प्रभारी नवनीत व्यास ने कहा कि सत्यम कॉम्पलेक्स के पीछे एक महीला का शव पड़ा होने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर महिला के शव को कब्जे में लिया और बाद में जिला अस्पताल स्थित शव को मोर्चरी में रखवाकर उसकी शिनाख्त करवाई.
पढ़ें- राजस्थान में सुरक्षित नहीं बेटियां!..भीलवाड़ा में चार साल की बच्ची से दरिंदगी
वहीं, महिला की पहचान सिंदरी के बालाजी के पास रहने वाले नाथी देवी गाडोलियां के रूप में हुई. परिजनों से जानकारी मिली कि महिला शराब की आदी थी. प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि महिला ने अत्यधिक शराब का सेवन कर लिया होगा, जिससे उसकी मौत हो गई. फिलहाल, पुलिस महिला के मौत के कारणों का पता लगा रही है.
भीलवाड़ा में हैवानियत
प्रदेश में बेटियों के साथ हैवानियत की वारदात लगातार सामने आ रही है. सोमवार को एक युवती से दुष्कर्म करने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया गया था, तो उसके एक दिन बाद मंगलवार को भीलवाड़ा में 4 साल की मासूम के साथ उसके पड़ोसी ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को तरबूज खिलाने के बहाने अपने घर ले गया था. जहां उसके साथ दरिंदगी की.