भीलवाड़ा. जिले के बनेड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला से ससुरालवालों की ओर से मारपीट और बदसलूकी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर से न्याय की गुहार लगाई. साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की भी मांग की.
बता दें कि महिला ने पूर्व में भी पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जिस वजह से महिला को न्याय के लिए दर-दर भटकना पड़ा. अंत में पीड़ित महिला ने गुरुवार को भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर के समक्ष उपस्थित होकर न्याय की गुहार लगाई.पीड़िता ने बताया कि उसके पति का तेजू गाडरी, प्रभु गाडरी और भूरा गाडरी के साथ किसी बात को लेकर आपसी रंजिश चल रही थी. 22 फरवरी को यह तीनों महिला के घर पर आए और उसके पति के बारे में पूछा. इस पर महिला ने उन तीनों को कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इसी दौरान महिला का पति वहां आ गया.
पढ़ेंः कब टूटेंगी अंधविश्वास की बेड़ियां...मानसिक रोग से पीड़ित बच्चों को छोड़ दिया भोपा के सहारे...
जिसके बाद तीनों ने महिला के पति के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला ने बीच बचाव करने का प्रयास किया, तो तीनों ने महिला के साथ ही बदसलूकी की और मारपीट भी किया. जिसकी रिपोर्ट महिला ने बनेड़ा थाना में दर्ज करवाई थी. लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. महिला न्याय के लिए दर-दर भटकती रही. जिसके बाद अंत में उसने पुलिस अधीक्षक हरेंद्र महावर को ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई. साथ ही दोषियों के खिलाफ उचित न्याया की मांग की.