ETV Bharat / state

सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर ईटीवी भारत पर क्या बोले चुनाव प्रभार सीपी जोशी?

author img

By

Published : Jan 8, 2021, 2:00 PM IST

भीलवाड़ा की सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा साल 2018 में अपनी खोई हुई सीट को वापस पाना चाहती है, जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने चित्तौड़गढ़ के सांसद, सीपी जोशी को सहाड़ा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है. संसाद जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि पिछले 2 साल में विकास के पहिए प्रदेश सरकार ने रोक दिए हैं, इन्हीं मुद्दों को लेकर हम चुनाव मैदान में जनता के बीच जाएंगे.

election charge CP Joshi Bhilwara, Sahada assembly by-election, सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव
सांसद सीपी जोशी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा साल 2018 में अपनी खोई हुई सीट को वापस पाना चाहती है, जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने चित्तौड़गढ़ के सांसद, सीपी जोशी को सहाड़ा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है.

जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से निधन के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च या अप्रैल महीने में विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित है, जिसको लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश संगठन ने चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को सहाड़ा उपचुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है.

सांसद सीपी जोशी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः प्रशिक्षु आरपीएस और पूर्व मंत्री के पुत्र में विवाद, बिना किसी कारण गाड़ी रोकने का आरोप

भाजपा के चुनाव प्रभारी सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में जो काम हुए हैं, उनको लेकर हम जनता के बीच जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2 साल नाकामियों भरा रहा है.

जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि पंचायतों को प्रदेश सरकार की ओर से एक भी रुपए नहीं दिए जा रहे हैं. प्रदेश में सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम बिल्कुल बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा की तीन पंचायत समितियों में दो पंचायत समिती भाजपा के पास आई, जबकि जिला परिषद में चार जिला परिषद सदस्य भाजपा के बने. इसलिए जनता का माइंडेड भाजपा के पक्ष में दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

वहीं, प्रत्याशियों के चयन पर सीपी जोशी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन का आधार प्रदेश नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा, हम यहां संगठन की पूरी संरचना तैयार करने के लिए आए हैं. टिकट देना उनका काम है.

भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव को लेकर भाजपा ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा साल 2018 में अपनी खोई हुई सीट को वापस पाना चाहती है, जिसको लेकर भाजपा प्रदेश संगठन ने चित्तौड़गढ़ के सांसद, सीपी जोशी को सहाड़ा उपचुनाव का प्रभारी बनाया है.

जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के विधायक कैलाश त्रिवेदी की कोरोना से निधन के बाद अब राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मार्च या अप्रैल महीने में विधानसभा उपचुनाव प्रस्तावित है, जिसको लेकर दोनों प्रमुख पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. भाजपा प्रदेश संगठन ने चित्तौड़गढ़ के सांसद सीपी जोशी को सहाड़ा उपचुनाव का प्रभारी नियुक्त किया है.

सांसद सीपी जोशी की ईटीवी भारत से खास बातचीत

यह भी पढ़ेंः प्रशिक्षु आरपीएस और पूर्व मंत्री के पुत्र में विवाद, बिना किसी कारण गाड़ी रोकने का आरोप

भाजपा के चुनाव प्रभारी सीपी जोशी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार में जो काम हुए हैं, उनको लेकर हम जनता के बीच जाने वाले हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 2 साल नाकामियों भरा रहा है.

जोशी ने गहलोत सरकार पर आरोप लगाया कि पंचायतों को प्रदेश सरकार की ओर से एक भी रुपए नहीं दिए जा रहे हैं. प्रदेश में सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम बिल्कुल बंद हैं. उन्होंने कहा कि इस पंचायत चुनाव में भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा विधानसभा की तीन पंचायत समितियों में दो पंचायत समिती भाजपा के पास आई, जबकि जिला परिषद में चार जिला परिषद सदस्य भाजपा के बने. इसलिए जनता का माइंडेड भाजपा के पक्ष में दिख रहा है.

यह भी पढ़ेंः बड़ा हादसाः बाड़मेर में निर्माणाधीन कुएं की मिट्टी ढहने से 4 मजदूर दबे, 2 की मौत

वहीं, प्रत्याशियों के चयन पर सीपी जोशी ने कहा कि प्रत्याशियों के चयन का आधार प्रदेश नेतृत्व और पार्लियामेंट्री बोर्ड तय करेगा, हम यहां संगठन की पूरी संरचना तैयार करने के लिए आए हैं. टिकट देना उनका काम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.