भीलवाड़ा. केंद्र सरकार ने सेना के लिए अग्निपथ योजना लागू की है. इस योजना को लेकर देशभर में बवाल हो रहा है. विपक्षी पार्टियों से लेकर युवा इस योजना का विरोध करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है. इस बीच भीलवाड़ा से विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने खुलकर इस योजना का समर्थन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है (Vitthal Shankar Awasthi written letter to PM Modi).
विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि अग्निपथ शानदार योजना है. जो देश और देश में युवाओं का स्वर्णिम भविष्य तय करेगी. वहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का देश की फौज के प्रति सम्मान नहीं है. इस योजना से आने वाले समय में देश में क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेंगे और देश के हर घर में 4 साल बाद एक युवा फौजी मिलेगा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जो अच्छे काम कर रही है. उसका विरोध करते हुए विपक्षी पार्टियां अपनी जड़ें खुद खोद रही हैं.
पढ़ें:कांग्रेस ने देश का विभाजन करवाया, आज उसे देश जोड़ने की याद आ रही है : विट्ठल शंकर अवस्थी
हाल ही में सेना भर्ती के लिए भारत सरकार ने अग्निपथ योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत देश भर में अग्निवीर की भर्ती होगी. अग्निवीर की भर्ती को लेकर देशभर में विपक्षी पार्टियां विरोध प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी मोदी को पत्र में लिखा है कि अग्निपथ योजना का मैं पुरजोर समर्थन करता हूं. इस योजना से युवा वर्ग का भविष्य में स्वर्णिम होगा. मैं मेवाड़ क्षेत्र से संबंध रखता हूं. जहां कालजई योद्धा प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप ने घास की रोटी खाकर भी अपनी मातृभूमि का स्वाभिमान गिरने नहीं दिया. वह आजीवन अभाव में रहकर संघर्षरत रहे. लेकिन मेवाड़ का मस्तक हमेशा गर्व से ऊंचा बनाए रखा. उन्होंने पीएम को लिखे पत्र में कहा कि युवाओं की ओर से 'मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि यहां का कोना-कोना भारत भूमि की सेवा में तत्पर रहेगा'.
अग्निपथ योजना युवाओं स्वर्णिम भविष्य तय करेगी: भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर कहा कि यह एक शानदार योजना है. अग्निपथ योजना आने वाले समय में देश और युवाओं का स्वर्णिम भविष्य तय करेगी. आज 17 से 21 वर्ष की उम्र में युवा ऐसे ही समय गवां देते हैं.
उन्होंने कहा कि पीएम ने युवाओं को अवसर देने के लिए अच्छी योजना लेकर आए हैं. युवा 4 वर्ष फौज में रहते हुए ट्रेनिंग प्राप्त करेंगे. साथ ही 25 प्रतिशत युवा आगे भी सेना में बने रहेंगे. विधायक ने कहा कि निश्चित रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. अग्नीपथ योजना से देश के प्रत्येक घर में आने वाले समय में एक फौजी ट्रेंड आदमी मिलेगा. जिससे देश सम्मान की जब भी आवश्यकता होगी वह हमेशा देश हित में खड़ा रहेगा. उन्होंने कहा कि देशभर में जो विरोधी पार्टी है वह विरोध कर रही हैं. जबकि पूरा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता की दिन-रात सेवा कर रहे हैं. मोदी के अच्छे काम का विरोध कर विपक्षी पार्टियों को अपनी जमीन खिसकती हुई नजर आ रही है.