भीलवाड़ा. जिले में आसींद थाना क्षेत्र के लाछुड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है. खदान में काम कर रहे दो मजदूरों को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल (Uncontrolled tractor crushed the laborers) दिया. इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल दूसरे मरीज को चिकित्सकों ने जिला अस्पताल में रेफर किया है.
आसींद थाना प्रभारी हरीश सांखला ने बताया कि प्रार्थी दिनेश गुर्जर निवासी लाछुड़ा ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि उसका चचेरा भाई राजू लाल गुर्जर पिता लादू लाल गुर्जर निवासी लाछुड़ा व विकास यादव पिता हरि राम यादव निवासी रामपुरा तहसील नीमकाथाना जिला सीकर लाछुड़ा में फेल्सपार के पत्थरों की छटनी का कार्य महावीर माइंस एंड मिनरल्स पर कर रहे थे. बुधवार दोपहर माइंस क्षेत्र में एक ट्रैक्टर अनियंत्रित गति से आया और उसने उसके चचेरे भाई राजू लाल व विकास यादव को कुचल दिया. इस घटना में राजू लाल गुर्जर बुरी तरह से जख्मी हो गया तथा विकास यादव घायल हो गया. गंभीर रूप से घायल राजू लाल गुर्जर व विकास यादव को परिजन एवं आसपास के क्षेत्रवासी उपखंड मुख्यालय स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने जांच के दौरान राजू लाल गुर्जर को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल विकास यादव का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला मुख्यालय महात्मा गांधी हॉस्पिटल भीलवाड़ा रेफर कर दिया.
पढ़े:अनियंत्रित ट्रैक्टर बना काल, स्कूल से घर लौट रहे 12 साल के यश की जन्मदिन के दिन ही मौत