भीलवाड़ा. सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने अंतराज्यीय चोर गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने 3 चोर को गिरफ्तार कर 18 मोटरसाइकिल बरामद की है. चोरों ने यह मोटरसाइकिल सहित अजमेर और ब्यावर के विभिन्न थाना क्षेत्र से चुराई थी. इस खुलासे में सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पकड़े गए आरोपियों में से एक आरोपी 3 दिन पहले ही जेल की सलाखों से छूट कर बाहर आया था.
पुलिस आरोपियों से पुछताछ कर रही है. जिसमें कई ओर चोरियों का खुलासा हो सकता है. आरोपी यह चोरियां अपने शौक-मौज पूरा करने के लिए करते थे. सिटी कोवताली थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद दाधीच ने कहा कि चोरियों पर रोक लगाने के लिए एक टीम का गठन किया गया. इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक तेज सिंह सर्किल पर बाइक बेचने की फिराक में हैं. यह बाइक चोरी की हो सकती है. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर दोनों युवकों को दबोचा. पूछताछ करने पर उन्होंने खुद को उमरी निवासी सुनील उर्फ सोनू गुर्जर बताया. इनके पास मिली बाइक की जांच की तो यह बाइक चोरी की निकली.
यह भी पढ़ें. चूरूः 3 सौ 36 किलो अवैध डोडा पोस्त जब्त, अनुमानित बाजार मूल्य 20 लाख रुपए
चोरी की गई बाइक खैराबाद निवासी मुकेश गाडरी की है, जो 12 जून को मुखर्जी उद्यान के बाहर से चोरी गई थी. पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद कर ली. पुलिस टीम के अथक प्रयास के बाद उमरी गांव निवासी सुनील सोनवाल खामोर निवासी मनराज गुर्जर और कंवलियास निवासी सांवरमल माली को गिरफ्तार किया गया. इनकी निशानदेही पर 18 मोटरसाइकिलें बरामद कर ली गई हैं. दाधिच ने यह भी कहा कि यह अपने शौक-मौज को पूरा करने के लिए गाड़ियों को औने-पौने दामों में बेच देते थे.
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि इन आरोपियों ने अजमेर, ब्यावर, नसीराबाद सहित भीलवाड़ा जिले और शहर के मुखजी उद्यान, रिलायंस मॉल, सेशन कोर्ट के आसपास से चोरी करना इन आरोपितों ने कबूल किया है.