भीलवाड़ा. रविवार से शारदीय नवरात्र का आरंभ हो चुका है. जिसके कारण समस्त शक्ति पीठों पर भक्तों का सैलाब भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते मंदिरों और घरों में घट स्थापना कर माता रानी की पूजा अर्चना की जाएगी.
साथ ही घट स्थापना को लेकर भीलवाड़ा शहर में मिट्टी के कलश, दीपक और माता रानी की मूर्तियां खरीदी जा रही है. खरीदारी करने आए शहरवासियों ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम देश में समृद्धि और घर में खुशहाली के लिए शारदीय नवरात्रि का व्रत रखेंगे.
पढ़ेंः सीएम गहलोत ने भीलवाड़ा के उपनगर पुर का किया निरीक्षण, लोगों ने की 'जिंदल' को बंद करवाने की अपील
जिले के शाहपुरा क्षेत्र में स्थित धनोप माता के दरबार और आसींद क्षेत्र में बंक्यारानी के दरबार में भक्तों का तांता लगा है. बाजारों में भी नवरात्रि की खरीदारियों की रौनक देखने को मिल रही है. भक्त देवी मां की प्रतिमा या तस्वीर के सामने दीपक और मिट्टी का कलश रखकर माता रानी की 9 दिन तक पूजा-अर्चना करेंगे.