भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में आगामी शनिवार को मतदान होगा, जिसको लेकर मतदान केंद्रों को सेनीटाइज किया जा रहा है. वहीं इसके लिए मशीन से हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया जा रहा है.
बता दें कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव के लिए शनिवार को मतदान होगा, जहां भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से मतदान दलों की रवानगी होगी. जिले मे बढते कोरोना को देखते हुए सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर जिला निर्वाचन अधिकारी शिव प्रसाद एम नकाते के निर्देश पर मतदान केंद्र के बाहर और अंदर सेनीटाइज किया गया. वहीं इस दौरान कार्मिक ने मशीन से पूरे मतदान केंद्र परिसर में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया. इसके साथ ही मतदान केंद्र परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना के लिए सफेद रंग के गोले लगाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: CM गहलोत की आम जनता से अपील, 'कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है, सावधान रहें'
वहीं सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में कोरोना गाईडलाइन की पालना के लिए अब निर्वाचन विभाग सतर्क हो गया है, जहां निर्वाचन अधिकारी ने कोरोना गाइडलाइन की पालना के लिए गंगापुर उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली को सख्त निर्देश दिए हैं. शनिवार को मतदान के दौरान गाइडलाइन की सख्ती से पालना के लिए मास्क पहनने और सैनिटाइज करने के बाद ही मतदान केंद्र के अंदर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रवेश दिया जाएगा, साथ ही मतदाता का बॉडी टेंपरेचर भी देखा जाएगा.
कलेक्टर ने अ श्रेणी महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड का किया औचक निरीक्षण, दिए निर्देश
भीलवाड़ा. कपड़ा नगरी भीलवाड़ा में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन लगातार सजग रुप में है. वहीं कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते गुरुवार देर रात भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने पीपी किट पहनकर अस्पताल के सभी वार्डो का अवलोकन भी किया. वहीं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नकाते ने मरीजों और चिकित्सक के साथ ही नर्सिंग कर्मियों से बात भी की, इस के साथ ही अस्पताल अधीक्षक को 40 बेड बढ़ाने के निर्देश दिए. इस दौरान उनके साथ सीएमएचओ डॉ मुस्ताक खान पीएमओ डॉ अरुण गोड मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर CM गहलोत बोले- ज्यूडिशियरी और चुनाव आयोग को लेनी चाहिए जिम्मेदारी
बता दें कि कोरोना के बढ़ते प्रकरणों को लेकर और गुरुवार को 332 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते ने गुरुवार देर रात एमजी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पीपीई किट पहन अस्पताल के सभी कोविड वार्डो का अवलोकन किया औऱ वार्ड में उपलब्ध व्यवस्थाएं देखी जिनमें ऑक्सीजन पाईपलाइन और कोविड उपचार हेतु बेड, ऑक्सीजन, पीपी किट के साथ ही उपचार में मरीजों को दी जा रही दवाईयों की उपलब्धता की जानकारी ली.
वहीं निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नकाते ने मरीजों के साथ ही चिकित्सको और नर्सिंग स्टाफ से बात कर उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों को प्रोत्साहित किया. इसके साथ ही बेड की कमी को लेकर जिला कलेक्टर नकाते ने अस्पताल अधीक्षक अरुण गौड़ को 40 बेड बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड के साथ दूसरे मरीजों का भी पूरे तरीके से सही इलाज हो इस पर भी पूरा ध्यान दिया जाए.