भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हो रहे हैं जहां भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष ने विधानसभा क्षेत्र के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने तमाम अधिकारियों को भयमुक्त मतदान करवाने के निर्देश दिए.
बता दें कि सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में राष्ट्रीय चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के संयुक्त सचिव अमित कुमार घोष ने सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां पर्यवेक्षक अमित कुमार घोष में सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सोनियाणा, अरनिया सल्यावडी सहित एक दर्जन मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मतदान के दौरान कोरोना गाईडलाइन की पालना करवाए साथ ही पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था रहे जिससे लोग भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण मतदान कर सकें.
यह भी पढ़ें: प्रेरणादायक: पीठ पर मां को लाद वैक्सीनेशन करवाने पहुंचा हनुमानगढ़ का 'श्रवण कुमार', कहा-जान है तो जहान
वहीं पर्यवेक्षक सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर गंगापुर के उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली भी वहां पहुंचे और अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए मतदान केंद्र में मतदान के दौरान छाया, पानी और लाइट की समुचित व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए. इसके साथ ही साथ ही मतदान के दिन मतदान केंद्र के बाहर 200 मीटर की परिधि से दूर जो राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं वहां भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाने के निर्देश दिए. वहीं चुनाव पर्यवेक्षक के निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विकास पंचोली, गंगापुर तहसीलदार, गंगापुर पुलिस उप अधीक्षक, गंगापुर थाना अधिकारी सहित क्षेत्र के तमाम ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.