ETV Bharat / state

मेवाड़ के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल भगवान जगदीश मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर डकैती - Bhilwara Crime News

भीलवाड़ा के करेड़ा क्षेत्र में भगवान जगदीश के मंदिर में पुजारी को बंधक बनाकर डकैती का मामला सामने आया है. बदमाश मंदिर से भगवान जगदीश के सोने और चांदी के आभूषण लूट कर फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही भक्तों में आक्रोश फैल गया. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhilwara news, भगवान जगदीश मंदिर में लूट
भीलवाड़ा के भगवान जगदीश के मंदिर में डकैती
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 1:27 PM IST

भीलवाड़ा. रायपुर थाना सर्कल में स्थित प्रसिद्ध आस्था के केंद्र जगदीश भगवान मंदिर में गुरुवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और जगदीश भगवान मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात डकैती कर फरार हो गए.

भीलवाड़ा के भगवान जगदीश के मंदिर में डकैती

सूचना पर उमरी सरपंच हरदेव गुर्जर, रायपुर थानाधिकारी प्रेम सिंह मय पुलिस जाब्ते के पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जहां पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास निवासी जगदीश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार रात अपने भतीजे कालू दास पुत्र बाबू दास वैष्णव उम्र 15 साल के साथ मंदिर के दोनों दरवाजे बंद कर मंदिर परिसर में सोए हुए थे. 26 फरवरी शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे मंदिर के पीछे से बांस के सहारे तीन नकाबपोश युवक मंदिर परिसर में घुस गए. आवाज सुनकर पुजारी घनश्याम की नींद खुल गई. वे कुछ बोलते उससे पहले ही चोरों ने आकर लाठी से उसके ऊपर वार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर की चाबी मांगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: महिला के बैग में चीरा लगाकर बदमाशों ने निकाले 45 हजार रुपये, लिया था गोल्ड लोन

शातिर लुटेरे मंदिर में लगे सीसीटीवी के चालू होने की जानकारी लेकर पुजारी का मोबाइल अपने पास ले लिया. पुजारी घनश्याम और उसके भतीजे कालू का मुंह बांधकर बिस्तर पर पटक दिया. जिसके बाद दो लुटेरों ने मंदिर परिसर में घुसकर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी को तोड़कर एलईडी और हार्ड डिस्क अपने पास ले ली. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में बदमाशों ने जगदीश मंदिर के सभी जेवरात लूट लिए.

बदमाशों ने पुजारी को उनकी पहचान छुपाने की सौगंध खिलाई

जिसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पुजारी को किसी को फोन नहीं करने की धमकी दी. वहीं पुजारी को सौगंध दिलाते हुए कहा कि वे पुलिस और मीडिया को उनके राजस्थानी नहीं होने की जानकारी छुपाकर यूपी का बताएं. वहीं मंदिर पुजारी घनश्याम दास का कहना है कि बदमाशों की भाषा के अनुसार राजस्थान के शेखावाटी की भाषा वो बोल रहे थे.

Bhilwara news, भगवान जगदीश मंदिर में लूट
डॉग स्क्वायड डेल्टा की टीम जांच में जुटी

भक्तों की आंखें नम हुई, अब तक कभी नहीं हुई चोरी

भगवान जगदीश मंदिर में लूट की जानकारी से क्षेत्र से कई लोग एकत्रित हो गए. भक्तों ने मंदिर पर पहली बार हुई चोरी की वारदात और आभूषण रहित मूर्ति के इस रूप को देखकर क्षेत्र के आस्था रखने वाले भक्तों की आंखें नम हो गई.

Bhilwara news, भगवान जगदीश मंदिर में लूट
भक्त हुए दुखी

डॉग स्क्वायड डेल्टा की टीम और FCL टीम जांच में जुटी

घटना की जानकारी पर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान मंदिर परिसर से चोरी की गई एलईडी एक नाड़ी के पास बरामद हुई है. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने डॉग स्क्वायड डेल्टा की मदद से मंदिर परिसर से श्मशान घाट तक क्षेत्र में करीब एक से डेढ़ किलोमीटर शिनाख्त की. इस दौरान श्मशान घाट के पास नाड़ी पर मंदिर की चोरी हुई एलईडी टूटी हुई मिली और शराब के खाली पव्वे भी पड़े हुए थे.

भीलवाड़ा. रायपुर थाना सर्कल में स्थित प्रसिद्ध आस्था के केंद्र जगदीश भगवान मंदिर में गुरुवार बदमाशों ने धावा बोल दिया. बदमाशों ने मंदिर परिसर में सो रहे पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास के साथ मारपीट कर उन्हें बंधक बना लिया और जगदीश भगवान मंदिर से लाखों के सोने-चांदी के जेवरात डकैती कर फरार हो गए.

भीलवाड़ा के भगवान जगदीश के मंदिर में डकैती

सूचना पर उमरी सरपंच हरदेव गुर्जर, रायपुर थानाधिकारी प्रेम सिंह मय पुलिस जाब्ते के पहुंचकर घटना की जानकारी ली. जहां पुजारी घनश्याम दास पुत्र रामचंद्र दास निवासी जगदीश ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि गुरुवार रात अपने भतीजे कालू दास पुत्र बाबू दास वैष्णव उम्र 15 साल के साथ मंदिर के दोनों दरवाजे बंद कर मंदिर परिसर में सोए हुए थे. 26 फरवरी शुक्रवार सुबह करीब 2 बजे मंदिर के पीछे से बांस के सहारे तीन नकाबपोश युवक मंदिर परिसर में घुस गए. आवाज सुनकर पुजारी घनश्याम की नींद खुल गई. वे कुछ बोलते उससे पहले ही चोरों ने आकर लाठी से उसके ऊपर वार किया और जान से मारने की धमकी देते हुए मंदिर की चाबी मांगी.

यह भी पढ़ें. जयपुर: महिला के बैग में चीरा लगाकर बदमाशों ने निकाले 45 हजार रुपये, लिया था गोल्ड लोन

शातिर लुटेरे मंदिर में लगे सीसीटीवी के चालू होने की जानकारी लेकर पुजारी का मोबाइल अपने पास ले लिया. पुजारी घनश्याम और उसके भतीजे कालू का मुंह बांधकर बिस्तर पर पटक दिया. जिसके बाद दो लुटेरों ने मंदिर परिसर में घुसकर सबसे पहले मंदिर में लगे सीसीटीवी को तोड़कर एलईडी और हार्ड डिस्क अपने पास ले ली. जिसके बाद करीब डेढ़ घंटे तक मंदिर परिसर में बदमाशों ने जगदीश मंदिर के सभी जेवरात लूट लिए.

बदमाशों ने पुजारी को उनकी पहचान छुपाने की सौगंध खिलाई

जिसके बाद वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने पुजारी को किसी को फोन नहीं करने की धमकी दी. वहीं पुजारी को सौगंध दिलाते हुए कहा कि वे पुलिस और मीडिया को उनके राजस्थानी नहीं होने की जानकारी छुपाकर यूपी का बताएं. वहीं मंदिर पुजारी घनश्याम दास का कहना है कि बदमाशों की भाषा के अनुसार राजस्थान के शेखावाटी की भाषा वो बोल रहे थे.

Bhilwara news, भगवान जगदीश मंदिर में लूट
डॉग स्क्वायड डेल्टा की टीम जांच में जुटी

भक्तों की आंखें नम हुई, अब तक कभी नहीं हुई चोरी

भगवान जगदीश मंदिर में लूट की जानकारी से क्षेत्र से कई लोग एकत्रित हो गए. भक्तों ने मंदिर पर पहली बार हुई चोरी की वारदात और आभूषण रहित मूर्ति के इस रूप को देखकर क्षेत्र के आस्था रखने वाले भक्तों की आंखें नम हो गई.

Bhilwara news, भगवान जगदीश मंदिर में लूट
भक्त हुए दुखी

डॉग स्क्वायड डेल्टा की टीम और FCL टीम जांच में जुटी

घटना की जानकारी पर गंगापुर पुलिस उपाधीक्षक गोपीचंद ने पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. इस दौरान मंदिर परिसर से चोरी की गई एलईडी एक नाड़ी के पास बरामद हुई है. एफएसएल टीम ने भी मौके पर पहुंचकर मंदिर परिसर से साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने डॉग स्क्वायड डेल्टा की मदद से मंदिर परिसर से श्मशान घाट तक क्षेत्र में करीब एक से डेढ़ किलोमीटर शिनाख्त की. इस दौरान श्मशान घाट के पास नाड़ी पर मंदिर की चोरी हुई एलईडी टूटी हुई मिली और शराब के खाली पव्वे भी पड़े हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.