भीलवाड़ा. जीवन रक्षा सड़क सुरक्षा थीम पर आधारित 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा महीने के तहत सोमवार को शहर के चित्रकूट धाम में तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले का शुभारंभ किया गया. सड़क सुरक्षा मेले का शुभारंभ जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा और नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने फीता काटकर किया.
मेले में सड़क सुरक्षा जागरूकता प्रदर्शनी के साथ ही कई स्टाले भी लगाए गए. इसके साथ ही आमजन को जागरूक करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है. मेले में प्रश्नोत्तरी स्लोगन लेखन चित्रकला जैसी कई प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किए जाएंगे. कार्यक्रम में जिला परिवहन अधिकारी डॉ. वीरेंद्र सिंह राठौड़ और नगर परिषद आयुक्त दुर्गा कुमारी और पूर्व सभापति मंजू पकड़ना भी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते ने कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह में सभी विभागों ने मिलकर अच्छा कार्य किया है. हमें आशा है कि इस दौरान किए जा रहे कार्यों से लोगों में जागरुकता आएगी. इस मेले में भी जो छात्र-छात्राओं ने चित्रकला की प्रदर्शनी लगाई है वह काफी सराहनीय है. वहीं नगर परिषद सभापति राकेश पाठक ने कहा कि शहर में यातायात सुधार के लिए हम तत्पर है और जल्द ही ट्रैफिक लाइट को भी दुरुस्त करवाकर चालू किया जाएगा.
पढ़ें- आबकारी विभाग में एसीबी का शिकंजा, घूसखोर आबकारी निरीक्षक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
बता दें, 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मेले में भाषण, ऑनलाइन क्विज, रंगोली, सड़क सुरक्षा कलाकृतियों का प्रदर्शन, नाटक मंचन, स्लोगन गीत, नृत्य पोस्टर सहित 9 तरह की प्रतियोगिताएं हो रही है. सड़क सुरक्षा का संदेश देने वाले विजेताओं को नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे. वहीं मेलें का समापन 17 फरवरी को होगा. इस दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे.