ETV Bharat / state

वोट लेने के बाद बदल जाते हैं वादे, अब यह नहीं चलेगाः राजस्व मंत्री रामलाल जाट - राहुल गांधी

प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि चुनाव से पहले वादे करना और बाद में वादों को बदल देना या भूल जाना नहीं चलेगा. कनार्टक में ऐसा ही हुआ है.

Revenue minister Ramlal Jat on Karnataka election results, targets BJP
वोट लेने के बाद बदल जाते हैं वादे, अब यह नहीं चलेगाः राजस्व मंत्री रामलाल जाट
author img

By

Published : May 15, 2023, 4:27 PM IST

Updated : May 15, 2023, 5:25 PM IST

कर्नाटक में क्यों जीती कांग्रेस, सुनिए मंत्री रामलाल जाट का जवाब

भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि भाजपा वोट लेने के बाद वादे भूल जाती है. इसी का नतीजा है कि कर्नाटक में जनता ने जवाब दिया है. वादे कर बदल जाना अब नहीं चलेगा.

जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में बच्चों को मिड डे मील के तहत दूध दिया जा रहा है. अगर हमारी सरकार वापस आती है, तो इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क दिया जायेगा. वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कई विपक्षी पार्टियों के राजनेता कहते हैं कि गाय हमारी माता है. यह कहने से नहीं होता है. गाय पालने के लिए परिश्रम करना पड़ता है. गाय पालने व इकोनामिक बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. सरकार सब्सिडी के रूप में पैसा दे रही है. मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बच्चों को मिड डे मील के तहत दुध दिया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के मन में है कि अगर इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क पिलाना है, तो यह तब कर पाएंगे जब हमारी सरकार रिपीट होगी.

पढ़ेंः महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, गहलोत सरकार ला रही पटरी परः रामलाल जाट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजस्थान में चुनाव जीतने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि काठ की हांडी में एक बार ही सब्जी बनाई जाती है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कब तक झूठ बोलोगे. वोट लेने के लिए वादे, घोषणापत्र के वादे, वोट लेने के बाद बदल जाते हैं. यह नहीं चलेगा. यह कर्नाटक की जनता ने जवाब दिया. इसीलिए आने वाले समय में इनके झूठ सामने आएंगे. भीलवाड़ा में भी राजनेता वोट लेने के लिए धार्मिक भावना भड़काते हैं. उनको हम चैलेंज करते हैं. विकास के नाम पर वोट मांगो, आज तक भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.

पढ़ेंः Bhilwara Blood Donation Camp: रामलाल जाट का बड़ा बयान, धर्म की आड़ में उड़ाई जा रहीं संविधान की धज्जियां

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को भ्रमित कर वोट लेने का काम नहीं करती है. यह साबित किया कर्नाटक की जनता ने. वहीं भारत जोड़ो यात्रा से कर्नाटक चुनाव में कितना प्रभाव पड़ा जिस सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम के बाद कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया था. मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज कोई भी व्यक्ति थोड़ा पैदल नहीं चल पाता है. राहुल गांधी 4000 किलोमीटर पैदल चले. उसमें कहीं-कहीं त्याग व तपस्या है. आजादी के पहले ही इस परिवार की तपस्या रही है.

पढ़ेंः रामलाल जाट का RSS पर बयान, कांग्रेस नेता बैरवा का समर्थन, कहा- जहां अच्छा मिले उसे स्वीकार करना चाहिए

शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छाया के लिए डॉम का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित जिले की जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे. इसी दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूल में कंप्यूटर लैब खोलने के लिए 15 लाख रुपए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड से देने की घोषणा की.

कर्नाटक में क्यों जीती कांग्रेस, सुनिए मंत्री रामलाल जाट का जवाब

भीलवाड़ा. प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट का कहना है कि भाजपा वोट लेने के बाद वादे भूल जाती है. इसी का नतीजा है कि कर्नाटक में जनता ने जवाब दिया है. वादे कर बदल जाना अब नहीं चलेगा.

जाट ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान में बच्चों को मिड डे मील के तहत दूध दिया जा रहा है. अगर हमारी सरकार वापस आती है, तो इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क दिया जायेगा. वहीं विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि कई विपक्षी पार्टियों के राजनेता कहते हैं कि गाय हमारी माता है. यह कहने से नहीं होता है. गाय पालने के लिए परिश्रम करना पड़ता है. गाय पालने व इकोनामिक बढ़ाने के लिए सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है. सरकार सब्सिडी के रूप में पैसा दे रही है. मार्केट उपलब्ध कराने के लिए बच्चों को मिड डे मील के तहत दुध दिया जा रहा है. साथ ही मुख्यमंत्री के मन में है कि अगर इन बच्चों को फ्लेवर्ड मिल्क पिलाना है, तो यह तब कर पाएंगे जब हमारी सरकार रिपीट होगी.

पढ़ेंः महंगाई ने बिगाड़ा आम आदमी का बजट, गहलोत सरकार ला रही पटरी परः रामलाल जाट

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के बाद राजस्थान में चुनाव जीतने के सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि काठ की हांडी में एक बार ही सब्जी बनाई जाती है. भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि कब तक झूठ बोलोगे. वोट लेने के लिए वादे, घोषणापत्र के वादे, वोट लेने के बाद बदल जाते हैं. यह नहीं चलेगा. यह कर्नाटक की जनता ने जवाब दिया. इसीलिए आने वाले समय में इनके झूठ सामने आएंगे. भीलवाड़ा में भी राजनेता वोट लेने के लिए धार्मिक भावना भड़काते हैं. उनको हम चैलेंज करते हैं. विकास के नाम पर वोट मांगो, आज तक भाजपा ने विकास के नाम पर कुछ नहीं किया.

पढ़ेंः Bhilwara Blood Donation Camp: रामलाल जाट का बड़ा बयान, धर्म की आड़ में उड़ाई जा रहीं संविधान की धज्जियां

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोगों को भ्रमित कर वोट लेने का काम नहीं करती है. यह साबित किया कर्नाटक की जनता ने. वहीं भारत जोड़ो यात्रा से कर्नाटक चुनाव में कितना प्रभाव पड़ा जिस सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव परिणाम के बाद कर्नाटक की जनता को धन्यवाद दिया था. मंत्री ने उदाहरण देते हुए कहा कि आज कोई भी व्यक्ति थोड़ा पैदल नहीं चल पाता है. राहुल गांधी 4000 किलोमीटर पैदल चले. उसमें कहीं-कहीं त्याग व तपस्या है. आजादी के पहले ही इस परिवार की तपस्या रही है.

पढ़ेंः रामलाल जाट का RSS पर बयान, कांग्रेस नेता बैरवा का समर्थन, कहा- जहां अच्छा मिले उसे स्वीकार करना चाहिए

शहर के सुभाष नगर स्थित राजकीय सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छाया के लिए डॉम का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास कार्यक्रम में राजस्व मंत्री रामलाल जाट, जिला कलेक्टर आशीष मोदी, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष कैलाश व्यास सहित जिले की जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे. इसी दौरान राजस्व मंत्री ने स्कूल में कंप्यूटर लैब खोलने के लिए 15 लाख रुपए डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन फंड से देने की घोषणा की.

Last Updated : May 15, 2023, 5:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.