भीलवाड़ा. आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश में राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाली जा रही है. ये यात्रा जब भीलवाड़ा शहर पहुंची तो आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने यात्रा का स्वागत किया.
इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामलाल जाट ने कहा कि आज के दौर में लोक कल्याणकारी शासन का कर्तव्य है कि वह पानी, बिजली, शिक्षा, स्वास्थ्य और न्याय की सेवाएं आमजन को नि:शुल्क प्रदान करें. इस उद्देश्य को लेकर 1 मार्च से प्रदेश में राष्ट्र निर्माण यात्रा निकाल रहे हैं. ये बात जाट ने दिल्ली जीत के बाद प्रदेश में निकाली जा रही राष्ट्र निर्माण यात्रा भीलवाड़ा पहुंचने पर पत्रकारों से करते हुए कहीं.
पढ़ें- भीलवाड़ा में बढ़े महिला अत्याचारों के मामले, देखें आंकड़े
उन्होंने कहा कि इस यात्रा से हम आम जन को जोड़ रहे हैं. इस अभियान में हम एक मिस कॉल के माध्यम से लोगों का आम आदमी पार्टी से जुड़ाव भी दर्ज कर रहे हैं. जाट ने ये भी कहा कि नगरी निकाय चुनाव को लेकर कहा कि हम नगरीय और ग्रामीण निकाय के प्रत्येक वार्ड में आमजन से ही प्रत्याशी का चयन करवाएंगे. हम उसी क्षेत्र के लोगों की राय लेकर एक पेड़ के नीचे प्रत्याशी का चयन करेंगे. जिसके कारण ग्रामीणों में उनके प्रत्याशी को लेकर पूरा विश्वास रहे.