ETV Bharat / state

भीलवाड़ाः राज्य कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन, वित्त विभाग के आदेशों की जलाई होली - भीलवाड़ा न्यूज

भीलवाड़ा में अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के राज्यव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही मांगें नहीं माने जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है.

bhilwara news rajasthan news
भीलवाड़ा में राज्य कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:20 PM IST

भीलवाड़ा. राज्य सरकार की तरफ से वेतन में की जा रही कटौती को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के राज्यव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय और जिलेभर की सभी पंचायत समितियों पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने वित्त विभाग के आदेशों की होली भी जलाई. साथ ही प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

भीलवाड़ा में राज्य कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से की जा रही जबरन वेतन वसूली अनुसूचित और असंवैधानिक है. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य कर्मचारी प्रतिबंध है. परंतु राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान दे रही है. मुख्यमंत्री लोकतंत्र के समर्थक माने जाते हैं लेकिन, उनकी तरफ से लिया गया अलोकतांत्रिक निर्णय खेद का विषय है.

ये भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने कृषि प्रसंस्करण नीति को लेकर किसानों से किया वर्चुअल संवाद

कर्मचारियों का कहना है कि मार्च 2020 के 16 दिन का वेतन जो करीब 2 हजार करोड़ रुपए है, सरकार अघोषित रूप से उसे हजम करने का मानस बना चुकी है. ऐसे में कर्मचारी लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि, अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. राज्य सरकार की तरफ से वेतन में की जा रही कटौती को लेकर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के राज्यव्यापी आह्वान पर कर्मचारियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय और जिलेभर की सभी पंचायत समितियों पर जमकर विरोध-प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने वित्त विभाग के आदेशों की होली भी जलाई. साथ ही प्रदर्शन के बाद कलेक्टर को मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

भीलवाड़ा में राज्य कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन

राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से की जा रही जबरन वेतन वसूली अनुसूचित और असंवैधानिक है. राज्य सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के सफल क्रियान्वयन के लिए राज्य कर्मचारी प्रतिबंध है. परंतु राज्य सरकार राज्य कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान दे रही है. मुख्यमंत्री लोकतंत्र के समर्थक माने जाते हैं लेकिन, उनकी तरफ से लिया गया अलोकतांत्रिक निर्णय खेद का विषय है.

ये भी पढ़ेंः सीएम गहलोत ने कृषि प्रसंस्करण नीति को लेकर किसानों से किया वर्चुअल संवाद

कर्मचारियों का कहना है कि मार्च 2020 के 16 दिन का वेतन जो करीब 2 हजार करोड़ रुपए है, सरकार अघोषित रूप से उसे हजम करने का मानस बना चुकी है. ऐसे में कर्मचारी लगातार सरकार को चेतावनी दे रहे हैं कि, अगर उनकी मांगों को जल्द नहीं माना गया तो पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.