भीलवाड़ा. सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में अब राजनेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. जहां रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने कहा की रावणा राजपूत को अलग-अलग नामों से जानते हैं. जहां इस सरकार को ढाई वर्ष हो गए लेकिन अभी तक उसमें सुधार नहीं किया है. इसलिए प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में वोटों की चोट पर सरकार को परिणाम लाकर दिखाएंगे.
पढ़ें: उपचुनाव की जंग के बीच भाजपा जारी करेगी गहलोत सरकार के खिलाफ 'ब्लैक पेपर'
रावणा राजपूत को अलग-अलग नामों से पुकारते हैं. जिसको लेकर आज रावणा राजपूत समाज के प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि 72 वर्ष देश को आजाद हुए हो गये हैं. रावणा राजपूत समाज की हम बात करें तो प्रदेश में अलग-अलग नामों से जाना जाता है. इसलिए सरकार ने हमारे लिए सुधार कर दिया था. लेकिन कांग्रेस की सरकार के ढाई वर्ष से आश्वासन दे रही हैं लेकिन हमारे को सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है.
हम उस आश्वासन पर जिये जा रहे हैं. वहीं 23 सितंबर को हमारे दलपत सिंह हॉस्टल का उद्घाटन मुख्यमंत्री से करवाया था. उस समय भी मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था लेकिन विधानसभा के अन्तिम दिन हम किसी की बुराई नहीं करते लेकिन मीणा ओर मीना और स्वर्ण आरक्षण को लेकर समाधान कर दिया था. लेकिन मेजर दलपत सिंह हमारे समाज के आइकॉन हैं, उनकी शौर्यता को भाजपा सरकार के समय पाठ्यक्रम में जोड़ा गया लेकिन इन कांग्रेस सरकार ने पाठ्यक्रम से हटा दिया गया. इसलिए हम चाहते हैं कि रावणा राजपूत समाज को एक नाम से प्रदेश में जाना जाए.