भीलवाड़ा. जिले की सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान होगा. मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी गायत्री देवी त्रिवेदी के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संदीप सिंह चौधरी एक दिवसीय दौरे पर सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे.
संदीप चौधरी ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कृषि कानून को लेकर मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राफेल में ऑडिट डिपार्टमेंट की ओर से खबर आई कि किसी बिचौलियों को धन दिया गया. हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि उस बिचौलिया का नाम सार्वजनिक किया जाए.
प्रदेश में कोरोना वैक्सीन की कमी है और इसको लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. हमारी मांग है कि वैक्सीन का विदेशों में निर्यात बंद किया जाए और भारत में उपलब्ध करवाई जाए. साथ ही प्रदेश में 3 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं, जहां कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता लगे हुए हैं. तो वहीं भाजपा में भानुमति का कुनबा है जहां विधानसभा चुनाव से अभी कोसों दूर है. लेकिन वहां आठ-आठ मुख्यमंत्री के दावेदार घूम रहे हैं.
संदीप सिंह चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा बुआ वसुंधरा को तो नहीं बुला पाई लेकिन मध्य प्रदेश से भतीजे ज्योतिरादित्य सिंधिया को बुला लिया. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की ओर से शिक्षकों पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि शिक्षक एक सम्मानीय पोस्ट है. लेकिन वे जिस तरह गोविंद सिंह डोटासरा के घर पहुंचे हैं वह गलत है. वह अपना ज्ञापन इस कोरोना काल में ऑनलाइन भी दे सकते थे.