भीलवाड़ा. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए हुए मतदान की मतगणना रविवार को होगी. इसी के साथ प्रदेश में 'राज' बदलेगा या 'रिवाज', ये भी साफ हो जाएगा. ईटीवी भारत से खास बातचीत में प्रदेश के राजस्व मंत्री और माण्डल विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामलाल जाट ने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर पूर्ण रूप से आश्वस्त हैं. उन्होंने कहा कि इस बार प्रदेश में रिवाज बदलेगा और कांग्रेस वापस सत्ता में आएगी. एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि जनता जब साथ देती है तो सारे एग्जिट पोल धरे रह जाते हैं.
जनता कल शानदार रिजल्ट देगी : रामलाल जाट ने कहा कि इस बार चुनाव बहुत रोचक था. हम लोगों ने विकास के नाम पर वोट मांगा. गहलोत सरकार ने प्रदेश में ऐसी योजनाएं लाई, जिससे सभी परिवार को फायदा हुआ. चिरंजीवी जैसी बड़ी योजना से काफी लोग लभान्वित हुए हैं. राजस्थान में मुख्यमंत्री ऐसी योजना लेकर आए हैं, जिसने पूरी दुनिया में अमिट छाप छोड़ी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान स्वास्थ्य के लिए चिरंजीवी योजना लाने वाला पहला राज्य है. प्रदेश में गहलोत सरकार ने पशुपालक, महिला, छोटे बच्चे, एजुकेशन सहित हर क्षेत्र में अच्छा काम किया. रामलाल जाट ने कहा कि हमने कर्म किया है, फल की इच्छा ऊपर वाले के हाथ में है. हमें जनता पर भरोसा है. जनता कल शानदार रिजल्ट देगी.
पढ़ें. विट्ठल शंकर अवस्थी बोले- जीत को लेकर आश्वस्त, प्रदेश में खिलेगा भाजपा का कमल
सीएम फेस को लेकर ये कहा : उन्होंने कहा कि वो जीत को लेकर 100 प्रतिशत आश्वस्त हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारे विधानसभा क्षेत्र में धर्म के नाम पर भड़काने की कोशिश की गई, जिससे जनता गुमराह हो. एग्जिट पोल को लेकर उन्होंने कहा कि जब जनता वोट देती है तो सारे एग्जिट पोल धरे रह जाते हैं. पहले भी रहे हैं. लोगों ने खुलकर मतदान किया है, इससे पूरी उम्मीद है कि कांग्रेस जीत रही है. मुख्यमंत्री के रूप में किसे देखते हैं, इस सवाल पर राजस्व मंत्री ने कहा कि बहुमत आने के बाद विधायक दल की बैठक होगी, उसके बाद आलाकमान फैसला करता है कि सीएम कौन होगा. अभी अशोक गहलोत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा है और वर्तमान में अशोक गहलोत मुख्यमंत्री हैं.