ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: बसपा ने 2 और प्रत्याशी किए घोषित, अब तक आए 12 नाम से लग रहा कांग्रेस को बसपा प्रत्याशी पहुंचाएंगे नुकसान - BSP declared 12 candidates for election

बहुजन समाज पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में अब तक 12 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. इन प्रत्याशियों के नामों से माना जा रहा है कि ये कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

BSP announces 2 more candidates
बसपा ने 2 और प्रत्याशी किए घोषित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 10, 2023, 6:08 PM IST

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 41 प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस पार्टी की 18 अक्टूबर के बाद होने जा रही सीईसी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी अब तक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिनमें से 2 प्रत्याशी सार्दुलपुर से पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर शामिल है. जिन 12 प्रत्याशियों को बसपा ने मैदान में उतारा है, उनके नाम और जातिगत समीकरण को देखा जाए तो साफ लगता है कि बसपा ने जो उम्मीदवार उतारे हैं, उससे या तो ट्रायंगल बनेगा या फिर समीकरणों के आधार पर कांग्रेस को नुकसान होगा.

इस तरह बिगाड़ेगी बसपा गणित:

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : बसपा ने करौली और खेतड़ी के घोषित किए प्रत्याशी, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी का कटा टिकट, अब तक 5 टिकट फाइनल

1. सार्दुलपुर: बसपा ने पूर्व विधायक मनोज न्यांगली को मैदान में उतारा है, जो राजपूत हैं और पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि अभी कांग्रेस और भाजपा ने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां जाट उम्मीदवार उतारती हैं, तो बसपा का प्रत्याशी त्रिकोणीय मुकाबले में चुनाव जीत सकता है.

2. बांदीकुई: बांदीकुई से बसपा ने भवानी सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. यहां भाजपा ने भागचंद को टिकट दिया है, जो माली समाज से आते हैं. तो वहीं कांग्रेस के विधायक जीआर खटाना भी गुर्जर हैं. ऐसे में अगर जीआर खटाना को ही टिकट मिलता है, तो बसपा का उम्मीदवार गुर्जर वोट में सेंध लगा सकता है.

3. बानसूर: बानसूर से बहुजन समाज पार्टी ने मुकेश यादव को टिकट दिया है, तो वहीं भाजपा ने देवी सिंह शेखावत को टिकट दिया है. कांग्रेस से शकुंतला रावत वर्तमान में विधायक हैं. ऐसे में बसपा के यादव कैंडिडेट से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

4. तिजारा: तिजारा से भाजपा ने बालकनाथ को टिकट दिया है, जो यादव हैं. अब कांग्रेस पर निर्भर करता है कि वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दुरु मियां को टिकट दे या फिर बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव को. लेकिन एक बात साफ है कि अल्पसंख्यक मुस्लिम उतार कर बसपा ने कांग्रेस के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी कर ली है.

5. डीग कुम्हेर: बसपा ने हरिओम शर्मा के रूप में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा है, तो कांग्रेस और भाजपा हर बार इस सीट पर जाट प्रत्याशी उतारती है.

6. बयाना रूपवास: बयाना रूपवास से बसपा ने मदन मोहन भंडारी को टिकट दिया है, जो जाटव हैं. कांग्रेस भी यहां से जाटव को टिकट देती है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : दो बार विधायकों ने दिया दगा, फिर भी सियासी जमीन पर खड़ी है बसपा, इस बार ठोक-बजाकर देगी टिकट

7. नगर: नगर विधानसभा से बसपा ने खुर्शीद अहमद को टिकट दिया है, तो कांग्रेस भी अल्पसंख्यक मुस्लिम को ही टिकट देती है. उधर भाजपा ने नगर से जवाहर सिंह बेडम को टिकट दिया है. ऐसे में अगर मुस्लिम मतदाताओं में बंटवारा होता है, तो कांग्रेस को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

8. नदबई: नदबई से बसपा ने खेमकरण तोली को टिकट दिया है. भाजपा कांग्रेस के नाम आना अभी बाकी है.

9. करौली: करौली से बसपा ने रविंद्र मीणा को उम्मीदवार बनाया है. अभी भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होना बाकी है, लेकिन कांग्रेस इस सीट से गुर्जर उम्मीदवार बनाती है, तो वहीं बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए लखन मीणा अब कांग्रेस के हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस गुर्जर या मीणा में से एक उम्मीदवार देगी तो दूसरा बागी होगा, तो भाजपा इस सीट पर पूर्व राज परिवार को उतारती है. ऐसे में मुकाबला चतुष्कोणीय हो सकता है.

10. खेतड़ी: खेतड़ी से बसपा ने मनोज घुमरिया को टिकट दिया है.

11. धौलपुर: धौलपुर से बसपा ने रितेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

12. दौसा: दौसा से बसपा ने रामेश्वर गुर्जर को टिकट दिया है. कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार मंत्री मुरारी लाल मीणा बनते रहे हैं, तो वहीं भाजपा ब्राह्मण उम्मीदवार उतारती है. ऐसे में दौसा में बसपा के गुर्जर से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

जयपुर. राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अब तक 41 प्रत्याशियों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार दिया है. कांग्रेस पार्टी की 18 अक्टूबर के बाद होने जा रही सीईसी की बैठक के बाद ही प्रत्याशियों की घोषणा होगी. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी ने भी अब तक कुल 12 प्रत्याशी मैदान में उतार दिए हैं. जिनमें से 2 प्रत्याशी सार्दुलपुर से पूर्व विधायक मनोज न्यांगली और बांदीकुई से भवानी सिंह गुर्जर शामिल है. जिन 12 प्रत्याशियों को बसपा ने मैदान में उतारा है, उनके नाम और जातिगत समीकरण को देखा जाए तो साफ लगता है कि बसपा ने जो उम्मीदवार उतारे हैं, उससे या तो ट्रायंगल बनेगा या फिर समीकरणों के आधार पर कांग्रेस को नुकसान होगा.

इस तरह बिगाड़ेगी बसपा गणित:

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : बसपा ने करौली और खेतड़ी के घोषित किए प्रत्याशी, पूर्व विधायक पूरणमल सैनी का कटा टिकट, अब तक 5 टिकट फाइनल

1. सार्दुलपुर: बसपा ने पूर्व विधायक मनोज न्यांगली को मैदान में उतारा है, जो राजपूत हैं और पहले भी विधायक रह चुके हैं. हालांकि अभी कांग्रेस और भाजपा ने पत्ते नहीं खोले हैं. लेकिन दोनों ही पार्टियां जाट उम्मीदवार उतारती हैं, तो बसपा का प्रत्याशी त्रिकोणीय मुकाबले में चुनाव जीत सकता है.

2. बांदीकुई: बांदीकुई से बसपा ने भवानी सिंह गुर्जर को उम्मीदवार बनाया है. यहां भाजपा ने भागचंद को टिकट दिया है, जो माली समाज से आते हैं. तो वहीं कांग्रेस के विधायक जीआर खटाना भी गुर्जर हैं. ऐसे में अगर जीआर खटाना को ही टिकट मिलता है, तो बसपा का उम्मीदवार गुर्जर वोट में सेंध लगा सकता है.

3. बानसूर: बानसूर से बहुजन समाज पार्टी ने मुकेश यादव को टिकट दिया है, तो वहीं भाजपा ने देवी सिंह शेखावत को टिकट दिया है. कांग्रेस से शकुंतला रावत वर्तमान में विधायक हैं. ऐसे में बसपा के यादव कैंडिडेट से मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है.

4. तिजारा: तिजारा से भाजपा ने बालकनाथ को टिकट दिया है, जो यादव हैं. अब कांग्रेस पर निर्भर करता है कि वह पूर्व स्वास्थ्य मंत्री दुरु मियां को टिकट दे या फिर बसपा से कांग्रेस में आए विधायक संदीप यादव को. लेकिन एक बात साफ है कि अल्पसंख्यक मुस्लिम उतार कर बसपा ने कांग्रेस के वोट बैंक पर सेंध लगाने की तैयारी कर ली है.

5. डीग कुम्हेर: बसपा ने हरिओम शर्मा के रूप में ब्राह्मण प्रत्याशी उतारा है, तो कांग्रेस और भाजपा हर बार इस सीट पर जाट प्रत्याशी उतारती है.

6. बयाना रूपवास: बयाना रूपवास से बसपा ने मदन मोहन भंडारी को टिकट दिया है, जो जाटव हैं. कांग्रेस भी यहां से जाटव को टिकट देती है.

पढ़ें: Rajasthan Assembly Election : दो बार विधायकों ने दिया दगा, फिर भी सियासी जमीन पर खड़ी है बसपा, इस बार ठोक-बजाकर देगी टिकट

7. नगर: नगर विधानसभा से बसपा ने खुर्शीद अहमद को टिकट दिया है, तो कांग्रेस भी अल्पसंख्यक मुस्लिम को ही टिकट देती है. उधर भाजपा ने नगर से जवाहर सिंह बेडम को टिकट दिया है. ऐसे में अगर मुस्लिम मतदाताओं में बंटवारा होता है, तो कांग्रेस को समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

8. नदबई: नदबई से बसपा ने खेमकरण तोली को टिकट दिया है. भाजपा कांग्रेस के नाम आना अभी बाकी है.

9. करौली: करौली से बसपा ने रविंद्र मीणा को उम्मीदवार बनाया है. अभी भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवार घोषित होना बाकी है, लेकिन कांग्रेस इस सीट से गुर्जर उम्मीदवार बनाती है, तो वहीं बसपा से कांग्रेस में शामिल हुए लखन मीणा अब कांग्रेस के हो गए हैं. ऐसे में कांग्रेस गुर्जर या मीणा में से एक उम्मीदवार देगी तो दूसरा बागी होगा, तो भाजपा इस सीट पर पूर्व राज परिवार को उतारती है. ऐसे में मुकाबला चतुष्कोणीय हो सकता है.

10. खेतड़ी: खेतड़ी से बसपा ने मनोज घुमरिया को टिकट दिया है.

11. धौलपुर: धौलपुर से बसपा ने रितेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है.

12. दौसा: दौसा से बसपा ने रामेश्वर गुर्जर को टिकट दिया है. कांग्रेस पार्टी से उम्मीदवार मंत्री मुरारी लाल मीणा बनते रहे हैं, तो वहीं भाजपा ब्राह्मण उम्मीदवार उतारती है. ऐसे में दौसा में बसपा के गुर्जर से त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.