ETV Bharat / state

उदयलाल भड़ाना बोले- 'मैं अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हूं, भाजपा का कमल जरूर खिलेगा' - ETV Bharat Rajasthan News

Rajasthan Election 2023, भीलवाड़ा के मांडल विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है, ऐसे में यहां भाजपा का कमल जरूर खिलेगा.

bjp candidate udai lal bhadana
bjp candidate udai lal bhadana
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 28, 2023, 3:47 PM IST

भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इस बार कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश के कारण मतदान प्रतिशत गत विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी आलाकमान का मामला है जो भाजपा आलाकमान फैसला करेगा उसी के साथ हम रहेंगे.

मांडल विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान : भड़ाना ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने हठधर्मिता करते हुए प्रदेश में लोगों को लड़ाने, धमकाने और भड़काने का काम किया. इस पर चोट करने के लिए भाजपा के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के महान उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस चुनावी मैदान में हर भाजपा का कार्यकर्ता और मतदाता अपने आपको भाजपा का उम्मीदवार मान रहे थे. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा में हुआ. पिछले बार की तुलना में 4.32 प्रतिशत मतदान बढ़ा है. कांग्रेस सरकार ने कहीं न कहीं सनातन पर चोट करने का काम किया, इसलिए सनातन प्रेमियों ने इस कांग्रेस सरकार पर चोट करने का काम किया.

पढ़ें. भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने किया बड़ा दावा, CM फेस पर बोले- फैसला हाईकमान के पास

सीएम फेस पर ये कहा : उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पूरी लगन से मतदाताओं के बीच गए. इस कारण मांडल विधानसभा में पिछली बार जहां 77.19 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 81.51 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयलाल भड़ाना का दावा है कि "वो निश्चित रूप से हजारों वोटों से जीतेंगे. यह जीत केवल उनकी नहीं, यह भाजपा के हर कार्यकर्ता, आमजन और मतदाताओं की जीत होगी. मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश का विकास होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान को करना है. केंद्रीय नेतृत्व जो मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा, उसी के साथ हम काम करेंगे."

भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना

भीलवाड़ा. विधानसभा चुनाव में मतदान समाप्ति के बाद जिले की मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी उदयलाल भड़ाना ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मिलना जुलना शुरू कर दिया है. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वो अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इस बार कार्यकर्ताओं के उत्साह और जोश के कारण मतदान प्रतिशत गत विधानसभा चुनाव की तुलना में बढ़ा है. वहीं, मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह बीजेपी आलाकमान का मामला है जो भाजपा आलाकमान फैसला करेगा उसी के साथ हम रहेंगे.

मांडल विधानसभा में सबसे ज्यादा मतदान : भड़ाना ने कहा कि यह चुनाव प्रदेश में कांग्रेस सरकार की कार्यशैली के खिलाफ था. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने हठधर्मिता करते हुए प्रदेश में लोगों को लड़ाने, धमकाने और भड़काने का काम किया. इस पर चोट करने के लिए भाजपा के अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र के महान उत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लिया. इस चुनावी मैदान में हर भाजपा का कार्यकर्ता और मतदाता अपने आपको भाजपा का उम्मीदवार मान रहे थे. भीलवाड़ा में सबसे ज्यादा मतदान भीलवाड़ा जिले की मांडल विधानसभा में हुआ. पिछले बार की तुलना में 4.32 प्रतिशत मतदान बढ़ा है. कांग्रेस सरकार ने कहीं न कहीं सनातन पर चोट करने का काम किया, इसलिए सनातन प्रेमियों ने इस कांग्रेस सरकार पर चोट करने का काम किया.

पढ़ें. भाजपा प्रत्याशी गोपाल खंडेलवाल ने किया बड़ा दावा, CM फेस पर बोले- फैसला हाईकमान के पास

सीएम फेस पर ये कहा : उन्होंने कहा कि इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के समस्त कार्यकर्ता पूरी लगन से मतदाताओं के बीच गए. इस कारण मांडल विधानसभा में पिछली बार जहां 77.19 प्रतिशत मतदान हुआ था, इस बार 81.51 प्रतिशत मतदान हुआ. उदयलाल भड़ाना का दावा है कि "वो निश्चित रूप से हजारों वोटों से जीतेंगे. यह जीत केवल उनकी नहीं, यह भाजपा के हर कार्यकर्ता, आमजन और मतदाताओं की जीत होगी. मांडल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा का कमल खिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनेगी, जिससे प्रदेश का विकास होगा. मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला आलाकमान को करना है. केंद्रीय नेतृत्व जो मुख्यमंत्री का चेहरा तय करेगा, उसी के साथ हम काम करेंगे."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.