भीलवाड़ा. आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही भीलवाड़ा जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से विधानसभा चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. उन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील की है कि लोकतंत्र के इस महान पर्व में अधिक से अधिक मतदान करें. विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू होने के साथ ही भीलवाड़ा निर्वाचन विभाग के निर्देश पर पोस्टर बैनर हटाए जा रहे हैं.
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने कहा कि मतदान प्रक्रिया को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि स्वतंत्र निष्पक्ष व भयमुक्त होकर लोकतंत्र के महान पर्व में अवश्य भाग ले. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही भीलवाड़ा निर्वाचन विभाग भी अब सतर्क हो गया है.
पढ़ें: Rajasthan Assembly Election 2023 : 23 नवंबर को होंगे विधानसभा चुनाव, 3 दिसंबर को होगी वोटों की गिनती
कलेक्टर ने बताया कि आज भारत निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में 23 नवंबर को मतदान व 3 दिसंबर को मतगणना का ऐलान किया है. भारत निर्वाचन आयोग के डिक्लेरेशन के साथ ही पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है. भीलवाड़ा निर्वाचन विभाग की ओर से भी सभी राजनीतिक दलों के राजनेताओं के साथ बैठक ली और बताया कि किस तरह आदर्श आचार संहिता का पालन करना है. पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू होने के साथ ही फ्लाइंग स्क्वाड क्रियाशील हो गई है.
भीलवाड़ा में भी इन टीमों को रवाना किया है. इस बार भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सीवीजल व ईएसएमएस (इलेक्शन सीजर मॉनिटरिंग सिस्टम) की ट्रेनिंग देने के साथ ही निर्देशित किया गया था कि समस्त कारवाई एप के माध्यम से रिकॉर्ड करें. जहा जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी ने भीलवाड़ा जिलेवासियों से अपील करते हुऐ कहा कि चुनाव में किसी भी तरह के प्रलोभन में नहीं आए. निष्पक्ष निर्भीक व स्वतंत्र रूप से अधिक से अधिक अपने मताधिकार का प्रयोग करें.