भीलवाड़ा. प्रदेश के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने शुक्रवार को भीलवाड़ा के शाहपुरा कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी रामपाल शर्मा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने वसुंधरा सरकार पर हमला बोला साथ ही मुख्यमंत्री के साथ मतभेद की बातों से इनकार भी किया.
पायलट ने अपने संबोधन में कहा कि सरकारी खर्च पर भारतीय जनता पार्टी अपना प्रचार करती थी. जनप्रतिनिधियों व जनता की बीच दूरी बन गई. हमारी सरकार में 100 दिन में 2 दर्जन से अधिक काम किए. पायलट ने इस दौरान बेरोजगारी भत्ता, किसानों को ऋण देना, पेयजल उपलब्ध कराना, बिजली कि दर नहीं बढ़ाना समेत कई उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग जिस प्रकार प्रचार कर रहे हैं उससे लगता है वे मुद्दों पर चुनाव लड़ना नहीं चाहते.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष बार-बार प्रधानमंत्री को मुद्दों पर चर्चा के लिए चुनौती देते हैं लेकिन वे चर्चा नहीं करते है. महंगाई ने किसानों की कमर तोड़ दी है. राहुल गांधी ने महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार पर चुनाव लड़ने की बात कहते हैं लेकिन भाजपा के लोग हिंदू कौन है, मुसलमान कौन है, हिंदुस्तान और पाकिस्तान की बात करके अपनी नाकामियों पर पर्दा डालना चाहते हैं. भाजपा अपने विरोध में उठने वाली आवाज को दबा रही है. उनके घर छापे डलवाये जा रहे हैं. जो भी भारतीय जनता पार्टी का विरोध में जो आए हैं उन पर इनकम टैक्स सीबीआई के छापे पड़ रहे है.
पायलट ने कहा कि भाजपा के किसी नेता या राजनेता के घर पर या जांच नहीं हो रही है. जबकि विरोध करने वाले पार्टी के राजनेताओं के छापे डाले जा रहे हैं. पायलट ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता का एक बार मत का प्रयोग कर लो फिर 50 साल तक नहीं देना होगा. उन्होंने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निर्वाचन आयोग ने दंडित किया उनकी भाषा अशोभनीय है.
पायलट ने राहुल गांधी ने न्यूनतम न्याय योजना लेकर कहा कि इससे गरीबों को लाभ मिलेगा. जबकि नोटबंदी से देश में नुकसान हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी की जानकारी रखने वाले लोगों ने मोटा माल कमाया है. भाजपा मंदिर और जाति की बात कहकर चुनाव को मोड़ना चाहती है वहीं पायलट ने कहा कि कुछ लोग हमारे लिए अफवाह फैला रहे हैं कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेद है जबकि हम दोनों कांग्रेसी पार्टी के सिपाही हैं और राजस्थान के 25 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने जा रहे हैं और जिताने का दावा कर रहे हैं.