ETV Bharat / state

Road accident in Bhilwara : गड्ढा बचाने के चक्कर में निजी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 2 लोगों की मौत, 13 घायल - भीलवाड़ा में निजी बस पलटी

भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर में मंगलवार को एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए.

ROAD ACCIDENT IN BHILWARA
सड़क पर बस पलटी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2023, 4:17 PM IST

भीलवाड़ा. जिले की कोटड़ी थाना क्षेत्र की सतोला का खेड़ा गांव के पास सड़क पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 13 यात्री घयाल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि एक निजी बस भीलवाड़ा से जहाजपुर जा रही थी. इस दौरान बस चालक को रोड पर गड्डा दिखाई दिया, उससे बचकर निकलने की चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस की स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई. बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला.

पढ़ें-Road Accident in Jaipur: चाकसू में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा, 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

हादसे में बस में सवार पारोली थाना क्षेत्र के रोपा गांव निवासी महिला ग्यारसी और आमली गांव हमीरगढ़ निवासी नारायण धोबी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि कुछ घायलों को कोटड़ी सामुदायिक अस्पताल तो कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भीलवाड़ा. जिले की कोटड़ी थाना क्षेत्र की सतोला का खेड़ा गांव के पास सड़क पर गड्ढे को बचाने के चक्कर में एक निजी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस में सवार एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, 13 यात्री घयाल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुंदर बिश्नोई ने बताया कि एक निजी बस भीलवाड़ा से जहाजपुर जा रही थी. इस दौरान बस चालक को रोड पर गड्डा दिखाई दिया, उससे बचकर निकलने की चक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बताया जा रहा है कि बस की स्टेरिंग फेल हो गया, जिसके चलते बस सड़क से नीचे उतरकर खाई में पलट गई. बस पलटने के बाद चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर छोटे-छोटे बच्चों को बस के शीशे को तोड़कर बाहर निकाला.

पढ़ें-Road Accident in Jaipur: चाकसू में सोमवार का दिन हादसों के नाम रहा, 2 अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो की मौत

हादसे में बस में सवार पारोली थाना क्षेत्र के रोपा गांव निवासी महिला ग्यारसी और आमली गांव हमीरगढ़ निवासी नारायण धोबी की मौके पर मौत हो गई. वहीं, 13 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है. घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि कुछ घायलों को कोटड़ी सामुदायिक अस्पताल तो कुछ को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.