भीलवाड़ा. शहर में लगातार लूट और मकानों में चोरी की वारदात (theft in Bhilwara) हो रही हैं. भीलवाड़ा पुलिस ने इन चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. प्रताप नगर थाना पुलिस ने गिरोह के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 4 मोटरसाइकिल और लूट के दो मोबाइल जब्त (bike thives arrested in Bhilwara) किए हैं.
प्रधान नगर थाना प्रभारी राजेंद्र गोदारा ने कहा कि थाना क्षेत्र के मनोहर सिंह राणावत रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें उसने बताया कि दो युवकों ने लिफ्ट मांगने के नाम पर उन्हें रुकवाया. जिसके बाद उन्होंने मारपीट कर बाइक, मोबाइल और नगदी छीनकर भाग गए.
यह भी पढ़ें. बड़ी वारदात : 100 तोला सोना, 1 किलो चांदी और दो लाख से ज्यादा की नकदी चोरी...CCTV फुटेज में नजर आए संदिग्ध
इसी क्रम में एक मकान से सोने चांदी के जेवरात और अन्य सामान चोरी हो गई. जिसके बाद पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों धर्मराज सांसी, पिंटू सांसी और मुकेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. इन गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ कई केस दर्ज हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने 12 से अधिक चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देना कबूला है.