ETV Bharat / state

PM Narendra Modi addresses: सभा के बाद बोले लोग, हम बीजेपी के नहीं मोदी के साथ हैं, पायलट को भी साथ आना चाहिए - Rajasthan Hindi News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को देवनारायण जन्मस्थली पर धर्मसभा को संबोधित किया. इस धर्मसभा में जुटी भीड़ के मन को जब ईटीवी भारत ने टटोलने की कोशिश की तो क्या कुछ लोगों ने कहा आइये जानते हैं.

Sachin Pilot come with PM Narendra Modi
भीलवाड़ा में लोगों ने की मांग- सचिन पायलट और पीएम मोदी हो साथ
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 7:24 PM IST

पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोग हुए प्रभावित

भीलवाड़ा. भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर भीलवाड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मसभा को संबोधित किया. धर्मसभा में पीएम मोदी ने गुर्जर समाज की जमकर तारीफ की. मोदी की सभा खत्म होने के बाद ईटीवी भारत ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की.

बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, तब से हम मोदी के साथ हैं और भविष्य में भी मोदी के साथ रहेंगे. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ धोखा किया है, ऐसे में पायलट को भी मोदी के साथ आ जाना चाहिए, इसी में पायलट की भलाई है. सभा में पहुंचे कुछ लोगों ने बातचीत में कहा कि हमने पहली बार मोदी को सुना है, हम मोदी के काम से काफी प्रभावित है.

पढ़ें: PM Narendra Modi Addresses in Bhilwara: भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी, यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, तीर्थयात्री के तौर पर आया हूं

धर्मसभा को सुनने आई महिला सुगनी, गुलाब, कमला ने कहा कि हम शाहपुरा क्षेत्र में भीलवाड़ा और अजमेर जिले के बॉर्डर के गांव से आए हैं. हमने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में महिलाओं ने मोदी के साथ खड़े रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के साथ नहीं, केवल मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में भी मोदी के साथ रहेंगे. हम यह मानते हैं कि सचिन पायलट को भी मोदी के साथ आ जाना चाहिए.

भीलवाड़ा में लोगों की मांग- सचिन पायलट और पीएम मोदी हो साथ

पढ़ें: Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

इस बीच पाली और अन्य जिलों से आए गुर्जर समाज के लोगों ने कहा हमने प्रधानमंत्री को सुना बहुत अच्छा लगा. नरेंद्र मोदी हमारे भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आए. इससे हमारी मालासेरी डूंगरी देवनारायण जन्म स्थली पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गई. हम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. बातचीत के दौरान गुर्जर समाज के बुजुर्गों ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी और सिर्फ भारत की तरफ देखते हैं. 2023 में चुनाव होंगे तो भी हम सचिन पायलट यानी कांग्रेस की तरफ नहीं रहेंगे, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे.

पढ़ें: PM Modi Bhilwara Visit: भीलवाड़ा पहुंचे पीएम मोदी, मालासेरी डूंगरी मंदिर में की पूजा-अर्चना की

उन्होंने कहा कि पायलट साहब बीजेपी में आते हैं तो उनका सौभाग्य है और हम भी यही चाहते हैं कि पायलट बीजेपी में आएं. उन्होंने कहा कि अबकी बार हम भाजपा को मतदान करेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी काम अच्छा कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के नाम पर चुनाव लड़ कर उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया, अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया. इसलिए अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी भले ही सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें हम तो उनको मतदान नहीं करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में 2018 में भी सचिन पायलट के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ गद्दारी की है.

पीएम मोदी के संबोधन के बाद लोग हुए प्रभावित

भीलवाड़ा. भगवान देवनारायण की 1111वीं जयंती के मौके पर भीलवाड़ा पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने धर्मसभा को संबोधित किया. धर्मसभा में पीएम मोदी ने गुर्जर समाज की जमकर तारीफ की. मोदी की सभा खत्म होने के बाद ईटीवी भारत ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की.

बातचीत के दौरान लोगों ने कहा कि जब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाली है, तब से हम मोदी के साथ हैं और भविष्य में भी मोदी के साथ रहेंगे. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ धोखा किया है, ऐसे में पायलट को भी मोदी के साथ आ जाना चाहिए, इसी में पायलट की भलाई है. सभा में पहुंचे कुछ लोगों ने बातचीत में कहा कि हमने पहली बार मोदी को सुना है, हम मोदी के काम से काफी प्रभावित है.

पढ़ें: PM Narendra Modi Addresses in Bhilwara: भीलवाड़ा में बोले पीएम मोदी, यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं, तीर्थयात्री के तौर पर आया हूं

धर्मसभा को सुनने आई महिला सुगनी, गुलाब, कमला ने कहा कि हम शाहपुरा क्षेत्र में भीलवाड़ा और अजमेर जिले के बॉर्डर के गांव से आए हैं. हमने पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुना है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में महिलाओं ने मोदी के साथ खड़े रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम बीजेपी के साथ नहीं, केवल मोदी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि हम आगामी विधानसभा चुनाव में भी मोदी के साथ रहेंगे. हम यह मानते हैं कि सचिन पायलट को भी मोदी के साथ आ जाना चाहिए.

भीलवाड़ा में लोगों की मांग- सचिन पायलट और पीएम मोदी हो साथ

पढ़ें: Narendra Modi in Bhilwara- कमल पर हुआ भगवान देवनारायण का जन्म और हमारी पैदाइश भी कमल से- पीएम

इस बीच पाली और अन्य जिलों से आए गुर्जर समाज के लोगों ने कहा हमने प्रधानमंत्री को सुना बहुत अच्छा लगा. नरेंद्र मोदी हमारे भगवान देवनारायण की जन्मस्थली मालासेरी डूंगरी आए. इससे हमारी मालासेरी डूंगरी देवनारायण जन्म स्थली पूरे भारत में प्रसिद्ध हो गई. हम नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हैं. बातचीत के दौरान गुर्जर समाज के बुजुर्गों ने कहा कि हम नरेंद्र मोदी और सिर्फ भारत की तरफ देखते हैं. 2023 में चुनाव होंगे तो भी हम सचिन पायलट यानी कांग्रेस की तरफ नहीं रहेंगे, हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे.

पढ़ें: PM Modi Bhilwara Visit: भीलवाड़ा पहुंचे पीएम मोदी, मालासेरी डूंगरी मंदिर में की पूजा-अर्चना की

उन्होंने कहा कि पायलट साहब बीजेपी में आते हैं तो उनका सौभाग्य है और हम भी यही चाहते हैं कि पायलट बीजेपी में आएं. उन्होंने कहा कि अबकी बार हम भाजपा को मतदान करेंगे क्योंकि नरेंद्र मोदी काम अच्छा कर रहे हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने सचिन पायलट के नाम पर चुनाव लड़ कर उनको मुख्यमंत्री नहीं बनाया, अशोक गहलोत को मुख्यमंत्री बना दिया. इसलिए अब आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी भले ही सचिन पायलट को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दें हम तो उनको मतदान नहीं करेंगे, क्योंकि कांग्रेस पार्टी में 2018 में भी सचिन पायलट के साथ धोखा किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पायलट के साथ गद्दारी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.