भीलवाड़ा. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर जिले में विभिन्न तरह के आयोजन हो रहे हैं. जहां सरकार की ओर से महिला जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. वहीं बालिकाओं को मनचलों से निबटने के लिए पुलिस लाइन में भी ट्रेनिंग दी जा रही है, लेकिन आज अनूठा कार्यक्रम भीलवाड़ा के शारदा एवरग्रीन कॉलोनी में देखने को मिला.
यहां सामाजिक संगठन से जुड़ी महिलाएं महिला दिवस के मौके पर पर्यावरण को बचाने की शपथ ले रही है और सभी मकान मालिकों को पर्यावरण बचाने के लिए पौधे वितरण किए जा रहे हैं.
इस दौरान मनीषा मानसिंहगा ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है. हमने सोचा कि कुछ महिलाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक बनाएं. हम महिलाओं के लिए पर्यावरण के लिए जागरूकता लाने के लिए पौधे वितरण कर रहे हैं. जिसके लिए हम सब महिलाएं मिलकर यहां पौधे वितरण किए, जिससे पर्यावरण शुद्ध रह सके.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस: CM केजरीवाल बोले- सभी महिलाओं को मेरा सलाम
वहीं महिलाओं ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पौधे वितरण किया जा रहा है. हमने पहली बार यह कदम उठाया है. आगे भी ऐसा कार्यक्रम करते रहेंगे, जिससे पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ सके. वहीं अन्य महिला अर्चना देवी ने कहा कि आज महिला दिवस के मौके पर हमारी कॉलोनी में पौधे वितरण किए गए. जहां पौधे महिलाओं के द्वारा महिलाओं को ही दिए गए. यह पर्यावरण बचाने की शुरुआत आज से की है और जब भी हमारे घर में कोई सामाजिक फंक्शन होगा, उसमें भी इसी तरह पौधे वितरण कर पर्यावरण बचाने की पहल की जाएगी.