भीलवाड़ा. जिले के जिला कांग्रेस कार्यालय में महिला कांग्रेस कमेटी की ओर से फागोत्सव मनाया गया. जिसमें महिलाओं ने फूल और गुलाल की होली खेली. इस दौरान महिलाओं ने फाग गीत भी गाए गए. वहीं, कार्यक्रम के दौरान कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओं को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया.
इसके अलावा फागोत्सव कार्यक्रम के अंत में सहाड़ा उपचुनाव को लेकर चर्चा भी की गई. महिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष रेखा हिरण ने कहा कि फाल्गुन महीने के तहत आज भीलवाड़ा के जिला कांग्रेस कार्यालय पर फागोत्सव मनाया गया है.
जिसमें महिला कमेटी के सभी सदस्यों को बुलाया गया है. जिसका मुख्य उद्देश्य है कि कार्यकर्ताओं की आपस में मुलाकात भी हो जाए और कार्यकारिणी को मजबूत करने को लेकर विशेष चर्चा भी की जा सके. इस दौरान कोरोना लॉकडाउन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली कांग्रेस कमेटी की महिलाओं को मोमेंटो भेंट कर सम्मान भी किया गया.
दूसरी तरफ सहाड़ा विधानसभा के दिवंगत विधायक कैलाश त्रिवेदी की पत्नी गायत्री देवी ने कहा कि आगामी उपचुनाव को लेकर भी हमने कार्यक्रम में चर्चा की है और सब महिलाएं एकजुट होकर कांग्रेस को मजबूत करेंगी.
भीलवाड़ा: जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न, भाजपा के 16 और कांग्रेस के चार सदस्य हुए निर्विरोध विजयी
भीलवाड़ा के कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को जिला परिषद की जिला आयोजना समिति के चुनाव संपन्न हुए. जहां 20 सदस्यों में से भाजपा के 16 और कांग्रेस के 4 सदस्य निर्विरोध चुने गए. इनमें 16 सदस्य ग्रामीण क्षेत्र के और चार सदस्य शहरी क्षेत्र के शामिल हैं.