ETV Bharat / state

पुलिस पर सरपंच पति के साथ मारपीट का आरोप, SP को सौंपा ज्ञापन - rajasthan news

चित्तौड़गढ़ के रायता ग्राम पंचायत की सरपंच के पति के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. जिसका आरोप धाकड़ समाज ने पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्ज पर लगाया है. इस मामले में कार्रवाई करने की मांग को लेकर धाकड़ समाज के लोगों ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.

rajasthan news, bhilwara news
पारसोली थाना प्रभारी पर लगा सरपंच के पति के साथ मारपीट का आरोप
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 5:32 PM IST

भीलवाड़ा. चित्तौड़गढ़ जिले के क्षेत्र की रायता ग्राम पंचायत की सरपंच के पति के साथ मारपीट का आरोप धाकड़ समाज के लोगों ने पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर पर लगाया. जहां पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धाकड़ समाज के लोगों ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले की धरती पर धाकड़ समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पारसोली थाना प्रभारी पर लगा सरपंच के पति के साथ मारपीट का आरोप

पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू तहसील के रायता पंचायत की सरपंच निर्मल धाकड़ के पति के साथ क्षेत्र की पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. वहीं, धाकड़ समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने मांग की है कि पारसोली थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ में नियोजित अपराधिक षड्यंत्र कर सरपंच पति हेमराज धाकड़ के साथ मारपीट की है. अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय एम एल धाकड़ ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बेगू विधानसभा के पारसोली थाने के अंतर्गत रायता पंचायत है, उसकी सरपंच निर्मला धाकड़ है. उनके पति हेमराज धाकड़ के साथ पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर औऱ अन्य स्टाफ ने मारपीट की है. गुर्जर ने थाना प्रभारी और स्टॉप पर हेमराज के साथ मारपीट का आरोप लगाया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप

उन्होंने कहा कि मारपीट करने के कारण उनको चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. वर्तमान में भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा युवा संघ के बैनर तले कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं. आज हमने भी जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति चन्द्रा को कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम आदमी का क्या होगा. हमने राज्यपाल से अपील की है कि आप इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा धाकड़ समाज भीलवाड़ा और बेगू चित्तौड़ की धरती पर उग्र आंदोलन करेगा.

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में काफी संख्या में धाकड़ समाज के लोग रहते हैं जहां चित्तौड़गढ़ जिले में सरपंच पति के साथ मारपीट होने पर बिजोलिया क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.

भीलवाड़ा. चित्तौड़गढ़ जिले के क्षेत्र की रायता ग्राम पंचायत की सरपंच के पति के साथ मारपीट का आरोप धाकड़ समाज के लोगों ने पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर पर लगाया. जहां पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धाकड़ समाज के लोगों ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा जिले की धरती पर धाकड़ समाज की ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा.

पारसोली थाना प्रभारी पर लगा सरपंच के पति के साथ मारपीट का आरोप

पिछले दिनों चित्तौड़गढ़ जिले के बेगू तहसील के रायता पंचायत की सरपंच निर्मल धाकड़ के पति के साथ क्षेत्र की पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर पर मारपीट का आरोप लगाया गया था. वहीं, धाकड़ समाज के लोगों ने भीलवाड़ा जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.

उन्होंने मांग की है कि पारसोली थाना प्रभारी और अन्य स्टाफ में नियोजित अपराधिक षड्यंत्र कर सरपंच पति हेमराज धाकड़ के साथ मारपीट की है. अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा युवा संघ के प्रदेशाध्यक्ष संजय एम एल धाकड़ ने भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

इस दौरान उन्होंने कहा कि बेगू विधानसभा के पारसोली थाने के अंतर्गत रायता पंचायत है, उसकी सरपंच निर्मला धाकड़ है. उनके पति हेमराज धाकड़ के साथ पारसोली थाना प्रभारी संजय गुर्जर औऱ अन्य स्टाफ ने मारपीट की है. गुर्जर ने थाना प्रभारी और स्टॉप पर हेमराज के साथ मारपीट का आरोप लगाया.

पढ़ें- भीलवाड़ा: बेटे की मौत की निष्पक्ष जांच के लिए दर-दर भटक रहे मां-बाप

उन्होंने कहा कि मारपीट करने के कारण उनको चित्तौड़गढ़ अस्पताल में भर्ती करवाया. वर्तमान में भीलवाड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती है. पूरे प्रदेश में अखिल भारतीय श्री धाकड महासभा युवा संघ के बैनर तले कार्रवाई की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा जा रहे हैं. आज हमने भी जिला पुलिस अधीक्षक प्रिति चन्द्रा को कार्रवाई की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है और कार्रवाई की मांग की है. क्योंकि अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएंगे तो आम आदमी का क्या होगा. हमने राज्यपाल से अपील की है कि आप इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें अन्यथा धाकड़ समाज भीलवाड़ा और बेगू चित्तौड़ की धरती पर उग्र आंदोलन करेगा.

भीलवाड़ा जिले के बिजोलिया क्षेत्र में काफी संख्या में धाकड़ समाज के लोग रहते हैं जहां चित्तौड़गढ़ जिले में सरपंच पति के साथ मारपीट होने पर बिजोलिया क्षेत्र के धाकड़ समाज के लोगों में काफी आक्रोश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.