भीलवाड़ा. कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर पलटवार करते हुए प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने शनिवार को कहा कि गलत बयान देने के लिए शाह को माफी मांगनी चाहिए. वहीं मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि अगर जांच प्रदेश सरकार के पास होती, तो अब तक कातिल फांसी के फंदे पर होते.
प्रदेश के चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा व राजस्व मंत्री रामलाल जाट आज भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा उपखंड क्षेत्र में राजस्व मंत्री रामलाल जाट की पैतृक ग्राम पंचायत अन्टाली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अमित शाह ने कल उदयपुर में झूठ बोला था. उसके लिए देश व प्रदेश की जनता से उन्हें माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमने ओपीएस लागू किया. 2004 से ओपीएस बंद कर दिया था. अगर सरकार हमारी आई, तो हम सारे प्रदेशों में ओपीएस लागू करेंगे क्योंकि पेंशन होने पर कर्मचारी के लिए ओपीएस संबल बनेगी.
प्रदेश सरकार के हाथ में होता, तो कातिल होते फांसी के फंदे परः उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री रामलाल जाट ने कहा कि कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला अगर प्रदेश सरकार के हाथ में होता, तो अभी तक कन्हैयालाल के कातिल फांसी के फंदे पर होते. केंद्र की एजेंसी से तो हमारी राजस्थान की पुलिस अच्छी है. राजस्थान पुलिस ने 4 घंटे में कन्हैयालाल के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था. जबकि 2 जुलाई को एनआईए आई. हालांकि अभी तक उन्होंने किसी तरह का चालान पेश कर सजा दिलाने का काम नहीं किया. जबकि राजस्थान में ऐसे कई केस हैं जिसमें स्पेशल ट्रायल कोर्ट लगाकर एक-एक माह में सजा दिलवाने का काम किया गया.
पढ़ें: Kanhaiyalal Murder case: गहलोत का पलटवार, कहा-हत्यारे भाजपा कार्यकर्ता, इसलिए अमित शाह ने बोला झूठ
35 दिन होटल में रहने वाले सवाल पर चिकित्सा मंत्री ने कहा कि यह बात झूठी नहीं है. होटलों में रहने के पीछे राजेंद्र राठौड़, सतीश पूनिया और गजेंद्र सिंह की साजिश थी. शेखावत केंद्र में मंत्री हैं और वो वॉयस सैंपल नहीं दे रहे हैं. उन्होंने कितना करप्शन किया है. तीनों नेताओं की इच्छा थी प्रदेश की सरकार गिरे, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सरकार को बचा लिया. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मीणा ने प्रेस से मुखातिब होते हुए कहा कि हमने सीएससी, पीएससी खोली, जिनकी जमीन आवंटन हो गई. वहां जल्द ही बिल्डिंग तैयार हो जाएगी. सब जगह चुनाव से पहले डॉक्टर लगाकर काम शुरू कर देंगे. जिन सीएससी व पीएससी की जमीन अलॉट नहीं हुई, उनको जल्द जमीन अलॉट की जाएगी.