भीलवाड़ा. कोटड़ी और रायला थाने के दो जवानों की हत्या मामले में फरार जोधपुर के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी एक साथी के यहां गुजरात में शरण ले रखा था. भीलवाड़ा पुलिस ने उसे गुजरात से धर दबोचा है. आरोपी ने ही कोटड़ी थाने में फायरिंग कर सिपाही ऊकार रायका की जान ली थी.
जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने बताया, बीते 10 अप्रैल की रात मध्यप्रदेश से मादक पदार्थ तस्करों ने नाकाबंदी के दौरान कोटड़ी थाने में सिपाही ओंकार रायका और रायला थाने के सिपाही पवन चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने जोधपुर के सरगना सुनील डूडी समेत कई लोगों को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें: जयपुर: कालवाड़ में अपहरण कर 10 हजार रुपए छीनने के मामले में 2 बदमाश गिरफ्तार, 1 की तलाश जारी
सरगना राजू उर्फ फौजी गैंग के सदस्य मूल रूप से बाड़मेर हाल भगत की कोठी जोधपुर निवासी यशवंत सिंह भायल उर्फ बंटी राजपूत की भी तलाश थी. उसके गुजरात में छिपे होने का पता चला था, पुलिस की टीम गुजरात भेजी. पुलिस ने गुजरात में घेराबंदी कर यशवंत को पकड़ा और भीलवाड़ा ले आई. उसे कोटड़ी थाने के सिपाही की जान लेने के मामले में गिरफ्तार किया. मामले में अब तक पांच सिपाही समेत 13 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. आरोपी यशवंत की धरपकड़ के लिए पुलिस को गुजरात में कई लोगों को पकड़कर पूछताछ करनी पड़ी.
यह भी पढ़ें: बाइक चोर को बेरहमी से पिटाई कर वीडियो वायरल करने के मामले में 4 लोग गिरफ्तार
जाखड़ हत्याकांड में 3 साल से तलाश
जहां जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा, जोधपुर के हरीश जाखड़ को बाड़मेर ले जाकर यशवंत और साथियों ने निर्मम पिटाई कर जान ले ली थी. घटना का वीडियो भी बनाया, जिसके बाद में वायरल किया. यह मामला जोधपुर में बहुचर्चित रहा. जोधपुर पुलिस 3 साल से यशवंत की तलाश कर रही थी. पुलिस को अब राजू उर्फ फौजी की तलाश है.