भीलवाड़ा. राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन के बैनर तले भीलवाड़ा नर्सिंग विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद उन्होंने हॉस्टल को खोलने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर शिव प्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. इस दौरान उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि हॉस्टल नहीं खोला जाता है तो उग्र आंदोलन और हड़ताल की जाएगी.
राजस्थान स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक अजय सिंह ने कहा कि दो साल पहले ही नर्सिंग स्टूडेंट के लिए हॉस्टल बनाया गया था, लेकिन आज तक उसे नहीं खोला गया. इसके कारण आज हमें किराए का कमरा लेकर रहना पड़ रहा है. अब कोरोना के कारण हमें मकान मालिक भी कमरा खाली करने को कह रहा है. ऐसे में हमारे पास अब यहां पर रहने की कोई जगह भी नहीं बच रही है.
यह भी पढ़ेंः अजमेर: सड़क पर जबरन निर्माण करवा रहे व्यक्ति के खिलाफ प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग
प्रदर्शन कर रहे विद्यार्थियों ने हॉस्टल खोलने की मांग करते हुए जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हॉस्टल नहीं खोला जाता है तो उन लोगों को मजबूरन हड़ताल करना पड़ेगा.