ETV Bharat / state

बढ़ते पारे के साथ बढ़ी तरबूज की बिक्री

भीलवाड़ा शहर में गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही अब तरबूज की बिक्री भी बढ़ रही है. शहर में जगह-जगह तरबूजों की मंडी सज रही है. जहां लोग ज्यादा संख्या में तरबूज खरीद रहे हैं.

author img

By

Published : May 9, 2019, 9:06 PM IST

गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही अब तरबूज की बिक्री भी बढ़ रही

भीलवाड़ा. इन दिनों फलों का राजा कहे जाने वाले आम की जगह तरबूज फलों का राजा बन रहा है. बढ़ती बिक्री को देखते हुए भीलवाड़ा शहर के लिये राजस्थान के बाहर से मीठे-मीठे तरबूज मंगवाए जा रहे हैं. तरबूज खरीदने आए ग्राहक शाहिद अंसारी ने बताया कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. इन दिनों हमारा रमजान का महीना चल रहा है और हमारे रोजा भी हैं. इसलिए हम इन तरबूज को शाम के वक्त खाने के लिए खरीदते हैं. इस समय गर्मी से निजात पाने के लिए गर्मी का सबसे अच्छा फल तरबूज माना जाता है, क्योंकि तरबूज को खाते ही शरीर तरोताजा हो जाता है.

बढ़ते पारे के साथ ही बढ़ी तरबूज की बिक्री

तरबूज विक्रेता मोती लाल ने कहा कि इस बार तरबूज की बिक्री पिछले साल से बहुत ज्यादा है. बढ़ती गर्मी के साथ ही लोग तरबूज को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजार में तरबूज दो तरह के आ रहे है जिसमें से एक गहरे हरे रंग का है और दूसरा हरी लकीरों वाला है. महंगाई को देखते हुए हम इन तरबूजों को 20 रुपए प्रति किलो तक बेचते हैं. यह तरबूज जयपुर से मंगवाए है. ये माल खत्म होने के बाद पंजाब से मंगवाया जाएगा.

इससे पहले महाराष्ट्र से मंगवाए गए तरबूज मार्च अप्रैल तक खत्म हो जाते है. अब यह माल खत्म हो चुके हैं इसलिए हम यह तरबूज पंजाब से मंगवाएंगे और गर्मी बढ़ने के साथ साथ तरबूज के दाम भी बढ़ने की संभावना है. तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो की त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने में भी तरबूज एक रामबाण उपाय है यह दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखता है दरअसल यह कॉलेस्ट्रोल के लेवल का नियंत्रण करता है जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

भीलवाड़ा. इन दिनों फलों का राजा कहे जाने वाले आम की जगह तरबूज फलों का राजा बन रहा है. बढ़ती बिक्री को देखते हुए भीलवाड़ा शहर के लिये राजस्थान के बाहर से मीठे-मीठे तरबूज मंगवाए जा रहे हैं. तरबूज खरीदने आए ग्राहक शाहिद अंसारी ने बताया कि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. इन दिनों हमारा रमजान का महीना चल रहा है और हमारे रोजा भी हैं. इसलिए हम इन तरबूज को शाम के वक्त खाने के लिए खरीदते हैं. इस समय गर्मी से निजात पाने के लिए गर्मी का सबसे अच्छा फल तरबूज माना जाता है, क्योंकि तरबूज को खाते ही शरीर तरोताजा हो जाता है.

बढ़ते पारे के साथ ही बढ़ी तरबूज की बिक्री

तरबूज विक्रेता मोती लाल ने कहा कि इस बार तरबूज की बिक्री पिछले साल से बहुत ज्यादा है. बढ़ती गर्मी के साथ ही लोग तरबूज को ज्यादा पसंद कर रहे हैं. बाजार में तरबूज दो तरह के आ रहे है जिसमें से एक गहरे हरे रंग का है और दूसरा हरी लकीरों वाला है. महंगाई को देखते हुए हम इन तरबूजों को 20 रुपए प्रति किलो तक बेचते हैं. यह तरबूज जयपुर से मंगवाए है. ये माल खत्म होने के बाद पंजाब से मंगवाया जाएगा.

इससे पहले महाराष्ट्र से मंगवाए गए तरबूज मार्च अप्रैल तक खत्म हो जाते है. अब यह माल खत्म हो चुके हैं इसलिए हम यह तरबूज पंजाब से मंगवाएंगे और गर्मी बढ़ने के साथ साथ तरबूज के दाम भी बढ़ने की संभावना है. तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो की त्वचा की चमक को बरकरार रखता है. हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने में भी तरबूज एक रामबाण उपाय है यह दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखता है दरअसल यह कॉलेस्ट्रोल के लेवल का नियंत्रण करता है जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.

Intro:
गर्मी की दस्तक के बाद बढ़ते पारे के साथ ही बड़ी बिक्री तरबूज की , इन दिनों आम की जगह तरबूज बन रहा है फलों का राजा

भीलवाड़ा - वस्त्र नगरी भीलवाड़ा शहर में गर्मी के बढ़ते पारे के साथ ही बढ़ रही है अब तरबूज की बिक्री । शहर के जगह जगह पर सज रही है तरबूजो कि मंडी जहां लोग ज्यादा संख्या में खरीद रहे हैं तरबूज इन दिनों आम की जगह तरबूज बन रहा है फलों का राजा । बढ़ती बिक्री को देखते हुए भीलवाड़ा शहर के लिये राजस्थान के बाहर मंगवाए जा रहे हैं मीठे मीठे तरबूज।




Body:तरबूज खरीदने के ग्राहक शाहिद अंसारी ने कहा कि गर्मी का मौसम आ चुका है इस समय गर्मी अपने चरम सीमा पर है इन दिनों हमारे रमजान का महीना चल रहा है और हमारे रोजा भी है इसलिए हम इन तरबूज और को शाम के वक्त खाने के लिए खरीदते हैं और इस समय मे गर्मी से निजात पाने के लिए गर्मी का सबसे अच्छा फल तरबूज माना जाता है क्योंकि तरबूज को खाते हैं शरीर तरोताजा हो जाता है शरीर को ठंडक मिलती है इसी के साथ ही तरबूज खाने के लिए काफी फायदेमंद है इससे हमारे शरीर में कितनी भी पानी की कमी हो वो पूरी हो जाती है

तरबूज विक्रेता मोती लाल ने कहा कि इस बार तरबूज की बिक्री पिछले वर्ष से बहुत ज्यादा है बढ़ती गर्मी के साथ ही लोग तरबूज को ज्यादा पसंद कर रहे हैं बाजार में तरबूज की दो किस्में आ रही है जिसमें से एक गहरे हरे रंग का है और दूसरा हरि लकीरों वाला है महंगाई को देखते हुए हम इन तरबूजो को 20 रोये प्रति किलो तक बेचते हैं हम यह तरबूज जयपुर और राजस्थान के बाहर पंजाब से मंगवाते हैं इससे पहले हमने यह तरबूज महाराष्ट्र से मंगवाए थे ।पर जो अब यह माल खत्म हो चुके हैं इसलिए हम यह तरबूज पंजाब से माँगवायंगे और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी वैसे ही तरबूज के दाम में भी वृद्धि होने की संभावना हो सकती है

तरबूज से होने वाले फायदे - तरबूज में लाइकोपिन पाया जाता है जो की त्वचा की चमक को बरकरार रखता है ।हृदय संबंधी बीमारियों को रोकने में भी तरबूज एक रामबाण उपाय है यह दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखता है दरअसल यह कॉलेस्ट्रोल को लेवल का नियंत्रण करता है जिससे इन बीमारियों का खतरा कम हो जाता है वही तरबूज में विटामिन और की प्रचुर मात्रा होने के कारण यह शरीर के इम्यून सिस्टम को भी अच्छा लगता है वही विटामिन ए आंखों के लिए अच्छा है यहां तक कि तरबूज के नियमित सेवन से कब्ज की समस्या दूर हो जाती है साथ ही खून की कमी होने पर इसका जूस फायदेमंद साबित होता है


Conclusion:अब देखना यह है कि बढ़ते पारे के साथ क्या तरबूज की मांग और बढ़ती है

बाइट - साहिद हंसारी , खरीदार
मोतीलाल , तरबूज विक्रेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.