भीलवाड़ा. कड़ाके की सर्दी और ठिठुरन के बीच प्रवासी पक्षियों के आवागमन का सिलसिला शुरू हो गया है. यहां कई प्रजाति के प्रवासी पक्षी इस समय ग्रामीण क्षेत्र में बने तालाब और नाडियों में पहुंच रहे हैं. यह प्रवासी पक्षी दिन भर पानी के पास अठखेलियां करते दिख रहे हैं.
हुरडा पंचायत समिति में भादवो की कोटडी ग्राम पंचायत मुख्यालय के समीप गांव के पास बनी धर्मी तलाई में काफी संख्या में प्रवासी पक्षी अठखेलियां करते हुए देखे गए. इन प्रवासी पक्षियों के अठखेलियां करने की तस्वीर ईटीवी भारत के कैमरे में कैद हुई. जहां सूर्य की पहली किरण के साथ ही यह प्रवासी पक्षी पानी के किनारे बैठ जाते हैं और दिन भर वहां अठखेलियां करते हैं. जब भी इन प्रवासी पक्षियों के पास कोई व्यक्ति पहुंचाता है तो आकाश में उड़कर उसी पानी के ऊपर मंडराते रहते हैं. जिले में सबसे ज्यादा प्रवासी पक्षी, जहां पानी है वहां पहुंच रहे हैं.
यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा नगर परिषद ने बाजार में से हटवाया अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध
बता दें कि अधिकतर प्रवासी पक्षियों की प्रजाति जनवरी और फरवरी महीने में ही पहुंचते हैं. जो मार्च माह में हल्की गर्मी की शुरुआत के साथ ही वह दोबारा अपने गंतव्य स्थान की ओर पहुंच जाते हैं.