ETV Bharat / state

बीजेपी और प्रधानमंत्री को राहुल गांधी का फोबिया हो चुका है : मंत्री महेश जोशी - राहुल गांधी का फोबिया

मंत्री महेश जोशी ने बीजेपी और केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा जुबानी हमला बोला है. रविवार को भीलवाड़ा में राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इतिहास में पहली बार कोर्ट के फैसले के बाद इतने कम समय में किसी सांसद की सदस्या समाप्त की गई है.

मंत्री महेश जोशी
मंत्री महेश जोशी
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 4:27 PM IST

महेश जोशी ने भाजपा पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी रविवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार अदालत के फैसले के चंद घंटों बाद किसी सांसद की सदस्यता खत्म की गई है, जिसके खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है.

वहीं, जोशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और बीजेपी को राहुल गांधी का फोबिया हो चुका है. उनको सिर्फ देश में राहुल गांधी ही चैलेंज के रूप में नजर आते हैं. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने के मामले में देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह व जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के जलदाय व भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी भीलवाड़ा पहुंचे, जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

पढ़ें : Rajasthan Politics: इशारों-इशारों में महेशी जोशी का पायलट पर निशाना, कहा- जिसने गलती की उसे माफी मांगनी चाहिए

वहीं, राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा दिए गए 'आरएसएस जैसे संगठन से सीख लेनी चाहिए' वाले बयान के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि कोई क्या कह रहा है, वह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होता है. महेश जोशी सवाल टालते नजर आए. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि हम कांग्रेस के मार्ग पर चल रहे हैं. वहीं, 'अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे' के सवाल पर जोशी ने कहा कि प्रदेश में निश्चित रूप से वापस हमारी सरकार रिपीट होगी. मैंने अपनी इच्छा व्यक्त की है, लेकिन कौन मुख्यमंत्री बनता है यह कांग्रेस हाइकमान और जीते हुए विधायक तय करते हैं, जबकि मैंने जो कल बयान दिया था उस बायन मैं आज भी कायम हूं. वह मेरे निजी बयान थे.

वहीं, आरटीएच बिल के विरोध को लेकर सीएम गहलोत ने कहा था कि इसमें RSS का हाथ है. इस बयान पर जोशी ने भी आरोप लगाया कि भाजपा और RSS से मिले डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. इस दौरान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे.

महेश जोशी ने भाजपा पर साधा निशाना

भीलवाड़ा. प्रदेश के जलदाय मंत्री महेश जोशी रविवार को भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान सर्किट हाउस में प्रेस से मुखातिब होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार अदालत के फैसले के चंद घंटों बाद किसी सांसद की सदस्यता खत्म की गई है, जिसके खिलाफ पूरे देश में कांग्रेस सत्याग्रह कर रही है.

वहीं, जोशी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की मोदी और बीजेपी को राहुल गांधी का फोबिया हो चुका है. उनको सिर्फ देश में राहुल गांधी ही चैलेंज के रूप में नजर आते हैं. राहुल गांधी की संसद की सदस्यता खत्म होने के मामले में देश भर में कांग्रेस सत्याग्रह व जगह-जगह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को प्रदेश के जलदाय व भीलवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री महेश जोशी भीलवाड़ा पहुंचे, जहां मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है.

पढ़ें : Rajasthan Politics: इशारों-इशारों में महेशी जोशी का पायलट पर निशाना, कहा- जिसने गलती की उसे माफी मांगनी चाहिए

वहीं, राजस्व मंत्री रामलाल जाट द्वारा दिए गए 'आरएसएस जैसे संगठन से सीख लेनी चाहिए' वाले बयान के सवाल पर महेश जोशी ने कहा कि कोई क्या कह रहा है, वह कोई बड़ा मुद्दा नहीं होता है. महेश जोशी सवाल टालते नजर आए. वहीं, उन्होंने आगे कहा कि हम कांग्रेस के मार्ग पर चल रहे हैं. वहीं, 'अशोक गहलोत चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे' के सवाल पर जोशी ने कहा कि प्रदेश में निश्चित रूप से वापस हमारी सरकार रिपीट होगी. मैंने अपनी इच्छा व्यक्त की है, लेकिन कौन मुख्यमंत्री बनता है यह कांग्रेस हाइकमान और जीते हुए विधायक तय करते हैं, जबकि मैंने जो कल बयान दिया था उस बायन मैं आज भी कायम हूं. वह मेरे निजी बयान थे.

वहीं, आरटीएच बिल के विरोध को लेकर सीएम गहलोत ने कहा था कि इसमें RSS का हाथ है. इस बयान पर जोशी ने भी आरोप लगाया कि भाजपा और RSS से मिले डॉक्टर विरोध कर रहे हैं. इस दौरान राज्य बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामपाल शर्मा, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा, पूर्व नगर विकास न्यास के अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, पूर्व जिलाध्यक्ष कैलाश व्यास सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.